सार
खतरे में जान : नदी की उफनती धारा में एक रोडवेज बस फंस गई है। बताया गया कि इस बस बड़ी संख्या में यात्री सवार हैं और उन्हें जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है
विस्तार
बिजनौर जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं
बताया गया कि रोडवेज बस में सवार यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है
Tags
देश