सार
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। जिले के माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। बताया जा रहा है कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।
पुलिस ने बताया कि विशेष सूचना पर माछिल सेक्टर के कुमकाड़ी इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सरहद पार से आने वाले दो घुसपैठियों को ढेर किया गया। आतंकियों से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड, एक पाक पिस्टल, एक पाउच और 2100 रुपये की पाक करेंसी बरामद हुई है। घटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उधर, दक्षिण कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ करने किया है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के त्राल के नागबल के जंगलों में दो आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
एक अधिकारी ने बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 42 आरआर ने नागबल वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों के दो ठिकानों का पता चला, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी खंगाला गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 42 आरआर ने नागबल वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों के दो ठिकानों का पता चला, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी खंगाला गया है।
Tags
देश