खास बातें
Election 2023, Vidhan Sabha Chunav 2023 News: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों के नतीजे को लेकर दावा किया कि वह पांच राज्यों में जरूर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। भाजपा के लिए सत्ता विरोधी लहर है। भाजपा अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है।
कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तेलंगाना बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को चुनेगा। खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना प्रभारी माणिक राव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कई अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस तेलंगाना की कुल 119 सीटों में से 55 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
नरसिंहपुर में विकास भाजपा सरकार की देन
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में नामांकन दाखिल करने से पहले रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, 'एक विकास और दूसरा विरासत को हम साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। नरसिंहपुर में अगर विकास हुआ है तो वह भाजपा की सरकार में हुआ है।'
पीएम मोदी हर चुनाव को मेरा चुनाव कहते हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा गया कि क्या पांचों राज्यों के चुनाव 2024 के आम चुनावों का सेमीफाइनल होगा? इस पर खरगे ने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं है। हर राज्य के अलग-अलग चुनावी मुद्दे होते हैं, उन्हीं के हिसाब से वोटिंग होती है। चुनाव विधानसभा चुनावों से अलग होते हैं। पीएम मोदी हर चुनाव को मेरा चुनाव कहते हैं। मुझे देखकर वोट दो ऐसा पीएम कहते हैं। पीएम हर चुनाव 'नगर निगम चुनाव, विधानसभा चुनाव' को खुद को मतदान करने के लिए कहते हैं।' खरगे ने कहा कि क्या पीएम खुद सीएम बनने जा रहे हैं? हालांकि, लोग सोच समझकर स्थानीय नेताओं को वोट देते हैं, जिन्होंने उनके लिए काम किया हो।'राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हो रहा अच्छा काम
खरगे ने आगे कहा, ‘अशोक गहलोत और भूपेश बघेल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रहे हैं। वहां कोई समस्या नहीं है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के कारण परेशानियां हैं। लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम सभी पांच राज्यों में अपनी सरकार लाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा।’
Assembly Election Live: ‘मुझे संतोष है कि प्रह्लाद नरसिंहपुर से चुनाव लड़ रहे’, मध्य प्रदेश में बोले शिवराज
कर्नाटक में कलबुर्गी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों को लेकर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि जो चल रहा है वो ठीक चल रहा है। हमारी पार्टी के लोग हर जगह काम कर रहे हैं। विश्वास है कि हम पांच राज्य में जरूर जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोग खुद ब खुद वोट डालने के लिए आ रहे हैं। भाजपा के लिए सत्ता विरोधी लहर है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। भाजपा अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है। पूरे कर्नाटक को केंद्रीय योजनाओं से वंछित रखा।