खास बातें
Israel Hamas War News Live: आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना हमास का नामोनिशान तक मिटा देगी। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े अपडेट्स...
10:14 AM, 12-OCT-2023
गाजा पट्टी पर इस्राइल की बमबारी जारी
गाजा पट्टी पर इस्राइल की तरफ से हमास के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।09:57 AM, 12-OCT-2023
बंधकों को हथकड़ी बांधकर मौत के घाट उतारा जा रहा, इस्राइल का दावा
इस्राइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। हमास के हमले का जवाब देते हुए इस्राइल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है। जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं। इस्राइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में लगा है। हालांकि, इस बीच इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने लोगों के साथ जॉम्बी जैसा व्यवहार किया है।09:34 AM, 12-OCT-2023
इस्राइल पर हमास के हमले को कमला हैरिस ने बताया आतंकी घटना
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस्राइल पर हमास के हमले को आतंकी घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, मैं उस पर काफी गुस्सा हूं। हम आतंकवाद की खतरनाक घटनाओं को देख रहे हैं, जिनकी आलोचना ही होनी चाहिए। आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता। मैं और राष्ट्रपति बाइडन इस्राइल के समर्थन की अमेरिका की प्रतिबद्धता को पूरी गंभीरता से लेते हैं और उसे अपनी सुरक्षा के लिए जो भी चीजें चाहिए, उन्हें पहुंचाने का वादा करते हैं। आज ही सुबह हमने इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। इस्राइल में अमेरिकियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।08:48 AM, 12-OCT-2023
हमास में शामिल हर किसी की मौत तय, बोले इस्राइली प्रधानमंत्री
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेश मंत्री योव गैलेंट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पूर्व आईडीएफ स्टाफ के नेतृत्व वाली विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के साथ मिलकर 'राष्ट्रीय आपातकाल की सरकार' की स्थापना की घोषणा की है। इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री बेनी गैंज भी शामिल थे। नेतन्याहू ने घोषणा करते हुए कहा, 'यहूदी राष्ट्र (इस्राइल) एक है और अब इसका नेतृत्व भी एकजुटता के साथ होगा।'08:24 AM, 12-OCT-2023
Israel-Hamas War LIVE: इस्राइल-हमास के संघर्ष में अब तक 2400 से ज्यादा मौतें; गाजा पट्टी में 2,50,000 लोग बेघर
Israel Hamas War News Live: आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना हमास का नामोनिशान तक मिटा देगी। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े अपडेट्स...
Tags
दुनिया