खास बातें
जहां इस्राइल में हमास के हमलों से 1200 से ज्यादा की मौत हुई है तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेना के वार से 900 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
12:34 PM, 11-OCT-2023
आतंकियों की गोली से मरने बेहतर जलकर मर जाएं, इस्राइली नागरिकों ने बयां किया दर्द
इस्राइल में हमास के आतंकी हमले को चार दिन बीत चुके हैं और अब आतंकियों की बर्बरता की खबरें सामने आ रही हैं। हमास के आतंकियों ने इस्राइली लोगों ना सिर्फ मौत के घाट उतारा बल्कि उनके साथ बर्बरता भी की। इस्राइली सैनिकों को जो शव बरामद हो रहे हैं, उनमें से कई के सिर धड़ से अलग हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। इस्राइली सैनिकों ने बताया कि 40 बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं।12:10 PM, 11-OCT-2023
संघर्ष के अंत तक नहीं बचेगी हमास की ताकत: इस्राइली सेना
आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमले के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों तरफ से संघर्ष अब तक 2100 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। इस्राइल के रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस का कहना है कि इस्राइल में हमास के हमलों से 1200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं 27 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं।11:44 AM, 11-OCT-2023
हमास ने शिशुओं को भी नहीं छोड़ा; 40 की हत्या की
इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमास आतंकियों द्वारा हमले के बाद कफार रजा में हुए विनाश को देखने के लिए विदेशी पत्रकारों को घटनास्थल पर ले गए। इन पत्रकारों को आईडीएफ सैनिकों की कंपनी के साथ रखा गया था।11:21 AM, 11-OCT-2023
गाजा पट्टी में हर तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा
हमास के हमले के बाद इस्राइली वायुसेना की तरफ से गाजा पट्टी में की गई बमबारी से हर तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई दिया। इससे जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं।11:10 AM, 11-OCT-2023
हमास के आतंकियों ने तैयार किया "फ्राइडे प्लान"
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास पर हो रहे ताबड़तोड़ हमले के बीच में उसने एक और खतरनाक प्लान तैयार किया है। दुनिया भर की अलग-अलग इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से जुटाए गए इनपुट के मुताबिक हमास ने "फ्राइडे प्लान" तैयार किया है। इस प्लान के तहत आतंकी संगठन ने दुनिया भर के सभी मुस्लिम देशों और फिलिस्तीन से बाहर रहे प्रवासियों को आने वाले शुक्रवार के लिए एक बहुत बड़ा और खतरनाक टास्क दे दिया है। जानकारी के मुताबिक सभी मुस्लिम देश और अपने समर्थकों को फिलिस्तीन की सीमा की ओर कूच करने का खतरनाक रोड मैप तैयार करके भेजा है। अब खतरा इस बात का है कि हमास की ओर से जारी किए गए इस खतरनाक रोड मैप का फिलिस्तीन से लेकर दुनिया के अलग-अलग मुस्लिम देशों में शुक्रवार को क्या असर दिखने वाला है। फिलहाल हमास की ओर से तैयार किए गए इस खतरनाक प्लान के बाद दुनिया के प्रमुख देशों में न सिर्फ अलर्ट जारी हो गया है। बल्कि सभी ताकतवर देश की खुफिया एजेंसियों की टीमों ने आने वाले शुक्रवार को बड़े खतरे को निपटने की तैयारी में जुट गई हैं।10:41 AM, 11-OCT-2023
हमास के कमांडर मोहम्मद दइफ के परिवार की मौत
इस्राइल पर हमास के हमले की साजिश रचने वाले आतंकी मोहम्मद दइफ की तलाश जारी है। इस बीच इस्राइली सेना के हमले में दइफ के परिवार की मौत ह गई है। बताया गया है कि एयरस्ट्राइक में दइफ के पिता, उसके भाई और बेटे की मौत हुई है। इसके अलावा उसके भाई की पोती की भी जान गई है।10:20 AM, 11-OCT-2023
गाजा से बाहर जाने के एकमात्र रास्ते पर कर रहा बमों की बौछार
इस्राइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। हमास के हमले का जवाब देते हुए इस्राइल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है। जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट, बम और गोलियां लगातार चल रही हैं। इस्राइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में लगा है। ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि गाजा से बाहर निकलने वाले एकमात्र रास्ते पर भी इस्राइल लगातार हमला कर रहा है। इसलिए मिस्र गाजा पट्टी से अपने सिनाई प्रायद्वीप में बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा है।09:59 AM, 11-OCT-2023
इस्राइल को और क्या मदद चाहिए, हम जानना चाहते हैं: अमेरिका
आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इस्राइल को पश्चिमी देशों का खुलकर समर्थन मिल रहा है। खासकर अमेरिका ने इस्राइल को हरसंभव मदद देने का एलान कर दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन गुरुवार को इस्राइल भी पहुंच रहे हैं। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को बताया कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन एकजुटता दिखाने के लिए इस्राइल जा रहे हैं।09:35 AM, 11-OCT-2023
इस्राइल के 155 सैनिकों की हुई मौत
हमास के आतंकी हमले में अब तक इस्राइल के 155 सैनिकों की जान जा चुकी है। इस्राइल के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। दूसरी तरफ इस्राइल में अब तक कुल 1200 मौतें हो चुकी हैं, इनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं, इस्राइली क्षेत्र में हमास के भी 1500 से ज्यादा आतंकी मार गिराने का दावा किया गया है।09:11 AM, 11-OCT-2023
इस्राइल में 1200 अधिक लोगों की मौत का मास्टमाइंड कौन?
आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक करीब 2100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच, इस्राइल ने हमास द्वारा पिछले सप्ताह किए गए हमले को 9/11 का पल बताया। हमले के पीछे के मास्टरमाइंड फलस्तीनी आतंकवादी मोहम्मद दइफ ने इसे अल अक्सा फ्लड अभियान बताया है।08:48 AM, 11-OCT-2023
