सार
मोहनदास पई ने जो डाटा साझा किया है, उसके अनुसार, भारतीय हर हफ्ते औसतन 61.6 घंटे काम करते हैं। दादर और नगर हवेली और दमन दीव में यह आंकड़ा 78.6 घंटे है।
विस्तार
इंफोसिस के संस्थापक सदस्य नारायण मूर्ति के हफ्ते में 70 घंटे काम वाले बयान को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ जहां नारायण मूर्ति की सलाह के विरोध में हैं, वहीं कई बड़े बिजनेसमैन इसका समर्थन कर रहे हैं। अब इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई का बयान सामने आया है। पई ने भी नारायण मूर्ति के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि कड़ी मेहनत से ही समृद्धि आती है।
मोहनदास पई बोले- कड़ी मेहनत से ही समृद्धि आती है
मोहनदास पई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में मोहनदास पई ने एक डाटा भी साझा किया है, जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों में हफ्ते में काम के घंटों की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में मोहनदास पई ने लिखा कि 'यह दिलचस्प डाटा है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए है लेकिन नारायण मूर्ति ने जो सलाह दी थी वो युवाओं, 30 साल से कम उम्र के लोगों के लिए थी। समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। डाटा से यह पता चलता है।'
मोहनदास पई ने जो डाटा साझा किया है, उसके अनुसार, भारतीय हर हफ्ते औसतन 61.6 घंटे काम करते हैं। दादर और नगर हवेली और दमन दीव में यह आंकड़ा 78.6 घंटे है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। यह डाटा भारत सरकार के टाइम यूज सर्वे के अनुसार है, जो साल 2019 में भारत सरकार ने कराया था।
मोहनदास पई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में मोहनदास पई ने एक डाटा भी साझा किया है, जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों में हफ्ते में काम के घंटों की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में मोहनदास पई ने लिखा कि 'यह दिलचस्प डाटा है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए है लेकिन नारायण मूर्ति ने जो सलाह दी थी वो युवाओं, 30 साल से कम उम्र के लोगों के लिए थी। समृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। डाटा से यह पता चलता है।'
मोहनदास पई ने जो डाटा साझा किया है, उसके अनुसार, भारतीय हर हफ्ते औसतन 61.6 घंटे काम करते हैं। दादर और नगर हवेली और दमन दीव में यह आंकड़ा 78.6 घंटे है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। यह डाटा भारत सरकार के टाइम यूज सर्वे के अनुसार है, जो साल 2019 में भारत सरकार ने कराया था।
Tags
देश