खास बातें
India vs Sri Lanka (IND vs SL) WC Match Today Live Cricket Score: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया छह में से छह मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति में है, जबकि श्रीलंका ने छह में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आज जीत से भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा। वहीं, श्रीलंका के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। हार से उसका रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
05:08 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: केएल राहुल पवेलियन लौटे
भारत को 40वें ओवर में 256 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर केएल राहुल हेमंता को कैच थमा बैठे। राहुल ने 19 गेंद में 21 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 46 गेंद में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। फिलहाल श्रेयस अय्यर का साथ निभाने के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 264 रन है।05:00 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: राहुल-श्रेयस के बीच 50+ रन की साझेदारी
भारत ने 38 ओवर के बाद तीन विकेट पर 248 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 39 गेंद में ही अब तक 52 रन की साझेदारी हो चुकी है। श्रेयस 25 गेंद में 32 रन और राहुल 16 गेंद में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले विराट कोहली 88 और शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट हुए थे।04:32 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: विराट भी शतक से चूके
विराट कोहली 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें निसांका के हाथों कैच कराया। कोहली अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए। अब श्रेयस के साथ लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 199/3 है।04:24 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: शुभमन गिल आउट
शुभमन गिल 92 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। मदुशंका ने उन्हें कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। अब विराट के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।03:37 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: शुभमन गिल का भी अर्धशतक
विराट कोहली के बाद शुभमन गिल ने भी 55 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 11वां अर्धशतक रहा। दोनों के बीच अब तक 110 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 119 रन है। विराट 53 रन और शुभमन गिल 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं।03:26 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने 50 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 70वां अर्धशतक रहा। इसी के साथ दोनों ने भारत का स्कोर 100 रन के पार भी पहुंचा दिया है। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 106 रन है। विराट 52 और शुभमन 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 102 रन की साझेदारी भी हो चुकी है।03:04 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: विराट-शुभमन ने संभाली पारी
चार रन पर पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी संभाल ली है। दोनों ने 60 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 72 रन है। फिलहाल विराट 35 रन और शुभमन 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।02:41 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: कोहली कर रहे आक्रामक बल्लेबाजी
पांचवें ओवर में दिलशान मदुशंका की गेंद पर शुभमन गिल का कैच छूटा था। चरिथ असलंका कैच नहीं ले सके। तब शुभमन आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर दुष्मंथा चमीरा ने अपनी ही गेंद पर कोहली का कैच छोड़ दिया। उस वक्त कोहली 10 रन बना सके थे। इसी ओवर में कैच छूटने के बाद कोहली ने दो चौके जड़े। फिर सातवें ओवर में भी कोहली ने दो चौके लगाए। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट गंवाकर 42 रन है। फिलहाल कोहली 26 और शुभमन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।02:19 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: विराट-गिल क्रीज पर
भारत ने तीन ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 14 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल खाता खोले बिना और विराट कोहली नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोहित चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड किया।02:05 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड
भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। दिलशान मदुशंका पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। पहली ही गेंद पर रोहित ने फाइन लेग बाउंड्री पर चौका लगाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर मदुशंका ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया। वह दो गेंद में चार रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच के बाद यह पहली बार है जब रोहित सस्ते में निपट गए हैं। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर आठ रन है। विराट कोहली ने इस ओवर में फाइन लेग बाउंड्री पर ही चौका लगाया। उनके साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं।01:36 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिथा, दुष्मंत चमीरा, दिलशान मदुशंका।
01:32 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: श्रीलंका ने टॉस जीता
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। धनंजय डिसिल्वा की जगह स्पिनर दुशान हेमंता को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार और शमी खेलते दिखेंगे। हमेशा की तरह रोहित इस बार भी टॉस में कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने कहा कि हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते। इस वजह से टॉस का ज्यादा असर नहीं है।01:07 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: कागज पर मजबूत है भारतीय टीम
12 साल पहले ही इसी मैदान पर वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को ही हराकर विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। विश्व कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच बराबरी का था, लेकिन इस बार यह टक्कर का नहीं माना जा रहा है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है तो श्रीलंका की टीम हार से परेशान है। भारतीय टीम को अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है और हर विभाग में एक विजेता की तरह प्रदर्शन किया है।12:14 PM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के 14 मैचों में से वनडे विश्व कप में नौ मुकाबले खेले गए हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच और टी20 विश्व कप में दो मुकाबले खेले गए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच खेले गए नौ मैचों में से चार मैच भारत और चार मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच विश्व कप के तीन मैच खेले गए हैं। इनमें से श्रीलंका ने दो मुकाबले जीते, जबकि भारत को एक में जीत मिली। चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मुकाबले में से भारत ने दो जीते हैं, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी20 विश्व कप में भारत आज तक श्रीलंका से कोई मुकाबला नहीं जीत पाया है।11:53 AM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें कुल 14 आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप शामिल है। आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें सबसे पहले 1979 में भिड़ी थीं। श्रीलंका ने मैनचेस्टर में खेले गए उस मुकाबले में भारत को 47 रन से हराया था। भारत का श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड खराब रहा है। 14 मैचों में से सात मैच श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।11:39 AM, 02-NOV-2023
IND vs SL Live Score: 2011 में पिछली बार यहीं भिड़ी थी दोनों टीमें
यह इस विश्व कप का 33वां मुकाबला होगा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने 12 साल पहले श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में शिकस्त दी थी। 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। अब जब दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने आएंगी तो यादें ताजा हो जाएंगी। भारतीय टीम जहां सातवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम 2011 का बदला लेने उतरेगी। साथ ही श्रीलंका को इस विश्व कप में जिंदा रहने के लिए भी जीत जरूरी है। हारने पर टीम की स्थिति खतरे में पड़ जाएगी।11:11 AM, 02-NOV-2023