https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

ऑस्ट्रेलिया पहुंची पाकिस्तान टीम, खिलाड़ियों ने खुद ही ट्रक में ढोया सामना, फैंस ने मैनेजमेंट को लताड़ा

 सार

मोहम्मद रिजवान ट्रक पर चढ़े नजर आए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से सामान लिया और उसे ट्रक में एडजस्ट किया। वहीं बाकी खिलाड़ी अपना-अपना सामान उठाकर ट्रक पर लोड करते हुए दिखे




विस्तार

पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। शुक्रवार को पाकिस्तानी खिलाड़ी कैनबरा एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इसके बाद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद खुद से अपने सामान को ट्रक में चढ़ाना पड़ा। इस दौरान कोई स्टाफ या ऑस्ट्रेलिया के मैनेजमेंट की ओर से कोई शख्स नहीं दिखा।

मोहम्मद रिजवान ट्रक पर चढ़े नजर आए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से सामान लिया और उसे ट्रक में एडजस्ट किया। वहीं बाकी खिलाड़ी अपना-अपना सामान उठाकर ट्रक पर लोड करते हुए दिखे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। फैंस इस तरह के आतिथ्य सत्कार से नाराज हैं। आइए कुछ सोशल मीडिया रिएक्शंस देखते हैं...

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सामान उठाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है? पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद से ही सामान लोड करने में व्यस्त हैं, यह कितना अजीब है। अगर यह पाकिस्तान में होता तो पूरी दुनिया समाचार में इसका उल्लेख करती। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई कोई ऑफिशियल स्टाफ नहीं है क्या जो पाकिस्तान खिलाड़ी सामान ट्रक में लोड कर रहे हैं!! यह दयनीय है!! ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ये उम्मीद नहीं थी!! क्या स्वागत का यही तरीका है???




एक और यूजर ने लिखा- यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए अपमानजनक है। पीसीबी द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिए गए राष्ट्रपति प्रोटोकॉल को याद रखें। अंकुश नाम के यूजर ने लिखा- अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए मेजबान देश को आगे बढ़कर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना उनका कर्तव्य है। यहां तक कि होटल/आवास भी लोडिंग अनलोडिंग की ऐसी सेवा प्रदान करना भी उनका कर्तव्य है। 

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को चयन समिति का सदस्य बनाया था। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान का पूरा मैनेजमेंट बदल गया। सभी पूर्व कोच को हटा दिया गया। मोहम्मद हफीज जहां टीम डायरेक्टर नियुक्त किए गए, वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हेड कोच भी नियुक्त किया गया। पाकिस्तान टीम विश्व कप में नौ में से सिर्फ पांच मैच ही जीत पाई थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post