https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

संसद की सुरक्षा में सेंध: ललित ने जला दिए सभी के फोन, क्या अब डाटा रिकवर हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें

 सार

ललित ने पुलिस को बताया है कि पुलिस से बचने के लिए उसने अपने सहयोगियों के सभी मोबाइल फोन जला दिए हैं, ताकि पुलिस के साथ सबूत ना लगे। अब यहां एक बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि क्या जले हुए फोन से डाटा रिकवर किया जा सकता है?




विस्तार

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार (13.12.2023) को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना सामने आई थी। दोपहर करीब एक बजे जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी, तब दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए और सांसदों की बैठने की जगह पर दौड़ते नजर आए।

इस दौरान उन्होंने अपने जूते में छिपाकर लाए ‘केन’ के जरिए पीले रंग का धुआं भी स्प्रे किया। इस घटना के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। मास्टरमाइंड ललित झा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। ललित ने पुलिस को बताया है कि पुलिस से बचने के लिए उसने अपने सहयोगियों के सभी मोबाइल फोन जला दिए हैं, ताकि पुलिस के साथ सबूत ना लगे। अब यहां एक बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि क्या जले हुए फोन से डाटा रिकवर किया जा सकता है? आइए एक्सपर्ट से जानने की कोशिश करते हैं।

क्षतिग्रस्त फोन के डाटा रिकवरी के तरीके

डाटा रिकवरी कई तरह से होता है, लेकिन गंभीर मामलों में यह पूरी तरह से फोन या डिवाइस की मौजूदा स्थिति पर निर्भर करता है। मान लीजिए कि किसी ने सबूत को खत्म करने के लिए फोन को जला दिया, लेकिन मेमोरी चिप पूरी तरह से नहीं जली और जला हुआ फोन रिकवर हो गया तो डाटा भी रिकवर हो जाएगा। 

वहीं यदि फोन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है, मेमोरी चिप भी जल चुका है तो रिकवरी संभावना एक ही शर्त पर हो सकती है कि उस डिवाइस में लॉगिन ई-मेल आईडी मिल जाए और उस पर डाटा बैक हुआ है। यदि किसी ने आईक्लाउड या गूगल ड्राइव पर  डाटा बैकअप लिया है तो फोन को जला देने के बाद भी डाटा रिकवर हो सकता है। तोड़ गए फोन का डाटा रिकवर करना, जले हुए फोन के मुकाबले आसान होता है और इसमें डाटा रिकवरी की संभावना रहती है।

वहीं यदि फोन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है, मेमोरी चिप भी जल चुका है तो रिकवरी संभावना एक ही शर्त पर हो सकती है कि उस डिवाइस में लॉगिन ई-मेल आईडी मिल जाए और उस पर डाटा बैक हुआ है। यदि किसी ने आईक्लाउड या गूगल ड्राइव पर  डाटा बैकअप लिया है तो फोन को जला देने के बाद भी डाटा रिकवर हो सकता है। तोड़ गए फोन का डाटा रिकवर करना, जले हुए फोन के मुकाबले आसान होता है और इसमें डाटा रिकवरी की संभावना रहती है।

क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट?

उम्मेद मील, साइबर लॉ एक्सपर्ट

मोबाइल डिवाइस को जलाने के बाद से डाटा रिकवर करना सचमुच मुश्किल होता है, हालांकि पूरी तरह से असंभव भी नहीं है। इसके लिए आधुनिक तकनीक और डिजिटल फोरेंसिक डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। आधुनिक प्रयोगशालाओं में ऐसे गैजेट होते हैं जो इस प्रकार की स्थितियों में डाटा निकाल सकते हैं। यदि फोन के जलने के बाद स्टोरेज चिप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है, तो सफल डाटा रिकवरी की उच्च संभावना होती है, हालांकि गंभीर क्षति के मामले में आंशिक डाटा की रिकवरी की संभावना फिर भी बनी रहती है

Post a Comment

Previous Post Next Post