https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Mukhtar Ansari Death Live: मुख्तार अंसारी को दफनाया गया, जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग

 खास बातें


Mukhtar Ansari Funeral Live News in Hindi: पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा। 

लाइव अपडेट

11:12 AM, 30-MAR-2024

समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़े

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दी।

10:49 AM, 30-MAR-2024

मुख्तार अंसारी को कब्रिस्तान में दफनाया गया

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी का आज सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। जनाजे के दौरान हजारों की भीड़ में लोग शामिल हुए। जब जनाजा कब्रिस्तान के अंदर चला गया तो वहां पर पांच हजार से अधिक लोग जनाजे में शामिल थे।
 
10:20 AM, 30-MAR-2024

मुख्तार अंसारी का जनाजा लाया गया कब्रिस्तान

माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा कब्रिस्तान पहुंच चुका है। उनके जनाजे के वक्त हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। थोड़ी देर में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
09:44 AM, 30-MAR-2024

घर से निकला मुख्तार अंसारी का जनाजा

09:25 AM, 30-MAR-2024

गाजीपुर में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर सुबह कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया।
09:14 AM, 30-MAR-2024

सपा विधायक ने की पुलिस से शांति बनाए रखने की अपील

समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि  सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें।
09:00 AM, 30-MAR-2024

गाजीपुर में मुख्तार के आवास पर बढ़ी सुरक्षा

मोहम्मदाबाद में एसपी ग़ाज़ीपुर ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक आज सुबह 10 बजे रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा। शव अभी उनके घर पर रखा गया है। पर्याप्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
08:55 AM, 30-MAR-2024

कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में उस कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां दिवंगत गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा।
08:40 AM, 30-MAR-2024

सभी तैयारियां पूरी हैं: डीएम

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि "सभी तैयारियां पूर्ण हैं। उनके (मुख्तार अंसारी) आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए हमने बल तैनात कर दिए हैं। नजर रखी जा रही है। 
08:39 AM, 30-MAR-2024

मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गाजीपुर पहुंचा

गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा (हल्के नीले कुर्ते में) मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद पहुंच गया है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post