कानपुर देहात के झीझंक के अवंती बाई ग्राम विकास इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा नें प्रदेश में छटवां स्थान व जिले में पहला स्थान शिखा सिंह गौतम एवं कक्षा 10 मे जिले में पांचवा स्थान शुभा राठौर ने प्राप्त कर प्रदेश एवं जिलें मे टॉप कर कालेज का नाम रोशन किया विधायका पूनम संखवार ने माला पहना कर बधाई दी !
रिपोर्ट : अनुज कुमार ( क्राइम रिपोर्टर कानपुर देहात )
