सार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन करने से पहले अपने घर पर पूजा-पाठ किया। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे। नामांकन के लिए भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का रोड शो शुरू हो चुका है।
विस्तार
केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का रोड शो शुरू हो चुका है। वह आज नामांकन करेंगी। इसके लिए भाजपा ने भव्य रोड शो का आयोजन किया है। रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए हैं और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहें। pic.twitter.com/fOd0oZxW9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 20 मई को मतदान होगा। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। सोमवार को नामांकन फिर शुरू हुआ जो कि तीन मई तक चलेगा।
स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।