https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

UK Board Result 2024 (Out) Live: यूके बोर्ड 10वीं में प्रियांशी रावत बनीं टॉपर, 12वीं में पीयूष कोहलिया अव्वल

 खास बातें



UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result (Out) Live: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं में 89.14% बच्चे पास हुए हैं। 10वीं में प्रियांशी रावत नें टॉप किया है और 12वीं के टॉपर पीयूष खोलिया रहें।

01:10 PM, 30-APR-2024

 इस साल किन छात्रों ने किया टॉप

इस साल गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च अंक हासिल किया है। प्रियांशी ने पांच सौ में से उल्लेखनीय पांच सौ अंक प्राप्त किए हैं।

  • पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। शिवम लड़कों में टॉपर हैं।
  • तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
12:21 PM, 30-APR-2024

UK Board Result: प्रथम श्रेणी में कुल 40.84 प्रतिशत छात्र

  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37,581 रही, जोकि कुल 40.84 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27,607 है, जोकि कुल 30.00 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है, जोकि कुल 0.24 प्रतिशत है।
12:03 PM, 30-APR-2024

UK Board Result 2024: इस साल इन छात्रों ने किया टॉप

इस साल अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है।
  • इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए।
  • अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे।
  • हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।
11:48 AM, 30-APR-2024

UK Board Result: 12वीं में कुल 82.63 फीसदी बच्चे पास

यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।
11:44 AM, 30-APR-2024

UK Board 12th Result 2024: इंटर ने पीयूष कोहलिया ने किया टॉप

इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
11:43 AM, 30-APR-2024

Uttarakhand Board 10th, 12th Result: लड़कों में शिवम रहे टॉपर

शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।
11:41 AM, 30-APR-2024

UK Board 10th Topper: प्रियांशी रावत बनीं हाईस्कूल की टॉपर

प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।
11:36 AM, 30-APR-2024

UK Board Result 2024: 10वीं में 89.14% बच्चे पास

यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है


Post a Comment

Previous Post Next Post