खास बातें
UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result (Out) Live: उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं में 89.14% बच्चे पास हुए हैं। 10वीं में प्रियांशी रावत नें टॉप किया है और 12वीं के टॉपर पीयूष खोलिया रहें।
01:10 PM, 30-APR-2024
इस साल किन छात्रों ने किया टॉप
इस साल गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च अंक हासिल किया है। प्रियांशी ने पांच सौ में से उल्लेखनीय पांच सौ अंक प्राप्त किए हैं।- पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
- दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। शिवम लड़कों में टॉपर हैं।
- तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
12:21 PM, 30-APR-2024
UK Board Result: प्रथम श्रेणी में कुल 40.84 प्रतिशत छात्र
- प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37,581 रही, जोकि कुल 40.84 प्रतिशत है।
- द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27,607 है, जोकि कुल 30.00 प्रतिशत है।
- तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है, जोकि कुल 0.24 प्रतिशत है।
12:03 PM, 30-APR-2024
UK Board Result 2024: इस साल इन छात्रों ने किया टॉप
इस साल अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है।- इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए।
- अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे।
- हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।
11:48 AM, 30-APR-2024
UK Board Result: 12वीं में कुल 82.63 फीसदी बच्चे पास
यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।
11:44 AM, 30-APR-2024
UK Board 12th Result 2024: इंटर ने पीयूष कोहलिया ने किया टॉप
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
11:43 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand Board 10th, 12th Result: लड़कों में शिवम रहे टॉपर
शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं।
11:41 AM, 30-APR-2024
UK Board 10th Topper: प्रियांशी रावत बनीं हाईस्कूल की टॉपर
प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।11:36 AM, 30-APR-2024
UK Board Result 2024: 10वीं में 89.14% बच्चे पास
यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है11:33 AM, 30-APR-2024
UBSE Uttarakhand Board Result: जारी हुआ रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं।11:23 AM, 30-APR-2024
UK Board Result 2024: कुछ ही मिनटों में सामने होंगे नतीजे
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। बस अब कुछ ही मिनटों के इंतजार के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
10:57 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand board result 2024: बस कुछ समय बाद जारी होगी रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का आखिरकार आज इंतजार खत्म ही होने वाला है। बस कुछ समय बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।10:46 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand Board Result 2024: जानें परिणाम के साथ क्या-क्या घोषित होगा?
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यूके बोर्ड हाई स्कूल और यूके बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में टॉपर्स के नाम भी जारी करेगा। परिणाम की घोषणा बोर्ड टॉपर्स के नाम, उनके कुल अंक और उनके द्वारा प्राप्त प्रतिशत का खुलासा करेगा।10:37 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand board result 10th: पिछले साल 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत क्या रहा और इस बार क्या रहने वाला है?
पिछले साल यूके बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल 85.17 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें से कुल 88.94 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की और लड़कों का कुल 81.48 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। इस बार रिजल्ट पिछले साल से और बेहतर होने की उम्मीद है।10:21 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand Board10th,12th Result 2024: यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट
रिजल्ट की तिथि सामने आते ही कई छात्र सुबह से बार-बार वेबसाइट चेक करने लगते हैं, जिसके कारण कई बार वेबसाइट काम नहीं करती है।10:07 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand Board Result 2024: पिछले साल 10वीं में किसने टॉप किया?
यूबीएसई द्वारा हाई स्कूल के नतीजों की घोषणा के साथ ही साथ टॉपर्स के नाम भी जारी किए जाएंगे। पिछले वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के शुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया था।
09:46 AM, 30-APR-2024
Uttarakhand Board Result 2024: पिछले वर्ष 12वीं में किसने टॉप किया?
पिछले वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था। इसके बाद, दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की हिमानी और तीसरे स्थान पर सितारगंज के राज मिश्रा थे।
09:26 AM, 30-APR-2024
UK Board Result 2024: पिछले साल कब आया रिजल्ट
पिछले साल, यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी किए थे। 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17% था और कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.98% था। इस साल का डेटा जल्द ही जारी किया जाएगा।
Tags
उत्तराखंड