खास बातें
UPMSP UP Board Class 10th 12th Results 2024 : यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम आज जारी किया जाएगा। दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा करेंगे।
10:36 AM, 20-APR-2024
UP Board Result 2024 Class 10: एसएमएस के माध्यम से यूपी बोर्ड परिणाम 2024 कैसे देखें?
जब कोई परिणाम घोषित किया जाता है, तो भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट आमतौर पर क्रैश हो जाती है। इस स्थिति में, छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एसएमएस सुविधा (UP Board Result by SMS on Mobile) का लाभ उठा सकते हैं। एसएमएस द्वारा रिजल्ट प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें:मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
अब, UP12 <स्पेस> रोल_नंबर टाइप करें।
इसे 56263 पर भेजें।
यूपी बोर्ड परिणाम 2024 12वीं आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
10:25 AM, 20-APR-2024
UP Board Result 2024 Class 12: बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से की यह अपील
10वीं 12वीं रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को ठगी की घटनाओं के प्रति जागरूक करते हुए, इनसे सावधान रहने की अपील की है। बोर्ड ने कहा है कि साइबर ठगों के फोन कॉल का संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं। अगर आपको ऐसा कोई कॉल आता है तो तुरंत इसकी सूचना अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।10:08 AM, 20-APR-2024
UP Board Result 2024 Live: परिणाम देखने के लिए आवश्यक दस्तावेज
छात्रों को अपना परिणाम देखने से पहले अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट संभाल कर रखना होगा। परिणाम केवल प्रवेश पत्र पर उल्लिखित आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने के बाद ही उपलब्ध होंगे।09:53 AM, 20-APR-2024
UP Board Result 2024: डिजिलॉकर के माध्यम कैसे जांचें?
डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से भी मार्कशीट तक पहुंचने के लिए उम्मीवाद नीचे उल्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:सबसे पहले उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं
अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें।
मार्कशीट प्राप्त करने के लिए 12वीं कक्षा में से चुनें।
उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल परीक्षा बोर्ड चुनें।
रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें
09:42 AM, 20-APR-2024
UP Board Result 2024 Class 12: एसएमएस के द्वारा देखें अपना रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस सुविधा के अलावा, छात्र डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं।छात्र तीसरे पक्ष की वेबसाइटों के माध्यम से यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपना नाम दर्ज करना होगा। नीचे उल्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
इसके बाद कक्षा10वीं और 12वीं के लिए टाइप करें: UP10<स्पेस>रोल_नंबर
इसे 56263 पर भेजें।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
09:18 AM, 20-APR-2024
UPMSP Result 2024: आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।होमपेज पर उपलब्ध यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
छात्र अब मार्कशीट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।
बाद में छात्र स्कूल मार्केट में अपना मार्कशीट डालें।
09:09 AM, 20-APR-2024
UP class 12th result: बिहार के बाद यूपी का परिणाम
देशभर में सबसे पहले बिहार बोर्ड का परिणाम 23 और 31 मार्च को आया था। उसके बाद अब यूपी बोर्ड का परिणाम अब शनिवार को आ रहा है। अन्य प्रदेशों के बोर्ड का परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी होगा। सीबीएसई का परिणाम मई के पहले हफ्ते में आएगा08:51 AM, 20-APR-2024
UP Board Exam 2024: पूर्व में कब-कब जारी हुआ परिणाम
सत्र 2022-23 का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया था। उससे पहले 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल और 2018 में 29 अप्रैल को परिणाम आया था।08:51 AM, 20-APR-2024
UP Board Exam 2024: पूर्व में कब-कब जारी हुआ परिणाम
सत्र 2022-23 का परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया था। उससे पहले 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल और 2018 में 29 अप्रैल को परिणाम आया था।08:38 AM, 20-APR-2024
Upmsp result 2024: चुनौतीपूर्ण था इतने कम समय में मूल्यांकन करना
ऐसे ही मूल्यांकन की निगरानी के लिए कई अफसरों को लगाया गया था। कंट्रोल रूम से उसकी भी निगरानी की गई। लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गई थी। इतने कम समय में मूल्यांकन करना चुनौतीपूर्ण था।08:28 AM, 20-APR-2024
up board result 2024 class 12: बेदाग रही इस बार की परीक्षा
बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक केंद्र की निगरानी क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जा रही थी। किसी स्तर पर लापरवाही मिलने पर वहां तत्काल सुधार किया गया। इसलिए इस बार की परीक्षा बेदाग रही।08:18 AM, 20-APR-2024
up board result 2024 class 10: परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में हुआ था पूरा
परीक्षा कराने से लेकर कॉपियों के मूल्यांकन में पहले ही रिकार्ड बनाया गया। परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में पूरा करा लिया गया था। निर्धारित अवधि में यह प्रक्रिया कराने के लिए बोर्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।08:07 AM, 20-APR-2024
Up Board exam result; पिछले साल 25 अप्रैल को आया था रिजल्ट
पिछले कुछ वर्षों से परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सत्र 2022- 23 का परिणाम 25 अप्रैल को आया था। वह परिणाम भी अपने- आप में रिकॉर्ड ही था। लेकिन उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने के लिए बोर्ड ने पहले से ही तैयारी कर ली थी।07:55 AM, 20-APR-2024
UP Board Exam 2024: अप्रैल के तीसरे हफ्ते में नतीजे देकर यूपी बोर्ड आज रचेगा इतिहास
आपको बता दें कि परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। पिछले वर्ष 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था। इस बार उससे पांच दिन पहले परिणाम आएगा। शनिवार की दोपहर दो बजे परिणाम इसकी घोषणा होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर इसे देखा जा सकेगा।07:45 AM, 20-APR-2024
Up result 2024: 55 लाख विद्यार्थी शामिल
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55,23,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 10वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल थे। परीक्षा के दौरान 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है।07:31 AM, 20-APR-2024
UP Board 10th 12th Result Live: दो सप्ताह में परिणाम हुआ तैयार
इसके बावजूद मूल्यांकन प्रक्रिया नहीं रुकी। निर्धारित समय में मूल्यांकन पूरा होने के बाद परिणाम तैयार होने लगा। दो सप्ताह में परिणाम तैयार करने के बाद टाॅपर्स के अंकों को फिर से चेक किया। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूपी बोर्ड के सचिव ने शासन को इसकी जानकारी दी। शासन से सहमति मिलते ही आज परिणाम जारी करने की घोषणा कर दी गई।07:23 AM, 20-APR-2024
UP Board 10th 12th Result: 16 से 31 मार्च तक चला था कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य
यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक चली थी। पूरी परीक्षा 12 दिन में करवा ली गई थी। उसके बाद प्रदेश भर में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चला था। मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की मौत से कुछ व्यवधान भी आया था।07:15 AM, 20-APR-2024
UP Board Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट आज आएगा, इस Direct Link पर आसानी से देखें परिणाम
यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी किया जाएगा। दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा करेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड इस बार फिर रिकाॅर्ड बनाएगा।
Tags
उत्तर प्रदेश