https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

T20 WC: आईपीएल की शीर्ष-तीन में से दो टीमों का एक भी खिलाड़ी टीम इंडिया में नहीं, सबसे नीचे मौजूद RCB-MI के छह

 सार

रिंकू सिंह पर तरजीह पाकर शिवम दुबे टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे। आइए जानते हैं कि आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी से कितने और कौन-कौन से खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया में हुआ है.




विस्तार

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। मंगलवार को चयनकर्ताओं ने संभावित-15 खिलाड़ियों की घोषणा की। किसी के चोटिल या बाहर होने पर आईसीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 25 मई तक इसमें बदलाव करने की छूट है। टीम इंडिया के चयन में आईपीएल 2024 ने भी अहम भूमिका निभाई है। चयनकर्ताओं ने कुछ स्लॉट्स पर फैसला आईपीएल में उस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए लिया है। इसका सबसे बड़ा नुकसान रिंकू सिंह को हुआ, जो इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं, शिवम दुबे लंबे-लंबे छक्के लगाकर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। आइए जानते हैं कि आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी से कितने और कौन-कौन से खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया में हुआ है...

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है। ये दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। मुंबई नौवें और आरसीबी 10वें स्थान पर है। हालांकि, इसके बावजूद इन दोनों टीमों को मिलाकर छह खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल किए गए। मुंबई के चार और बेंगलुरु के दो खिलाड़ी टीम इंडिया में हैं। मुंबई से कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह हैं और फ्रेंचाइजी के खराब प्रदर्शन के बावजूद इन चारों का प्लेइंग-11 में चुना जाना लगभग तय है।

वहीं, बेंगलुरु के विराट कोहली और मोहम्मद सिराज टी20 विश्व कप टीम में हैं। आईपीएल 2024 में आठवें स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स से भी अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, हैरानी की बात तो यह है कि आईपीएल 2024 की अंक तालिका में शीर्ष तीन टीमों में दो टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं है। राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर है और उसके तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं। इनमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स का एक भी खिलाड़ी नहीं है। 

अंक तालिका में फिलहाल चौथे नंबर पर स्थिति चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं। इनमें शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। दोनों ऑलराउंडर हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई है, लेकिन उसके तीन खिलाड़ी टी20 विश्व कप की टीम में हैं। इनमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। टी20 विश्व कप में एकबार फिर 'कुलचा' साथ खेलते दिख सकते हैं। वहीं, पिछले दो बार फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस की टीम का एक भी खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं है। हालांकि, रिजर्व में गुजरात से एक (शुभमन), कोलकाता से एक (रिंकू), दिल्ली से एक (खलील) और राजस्थान से एक (आवेश खान) खिलाड़ी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post