https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Jharkhand: लातेहार में कांवड़ियों का वाहन हाई-टेशंन लाइन के संपर्क में आया, पांच की करंट लगने से मौत



झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार की सुबह कावड़ियों का वाहन एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया, जिसमें पांच की मौत हो गई। इस हादसे में वाहन में सवार तीन अन्य कावड़ तीर्थयात्री घायल भी हुए हैं। यह घटना टम टम टोला में सुबह के तीन बजे घटी। ये सभी तीर्थयात्री देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर से वापस लौट रही थे, तभी उनका वाहन इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया।


बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने इस घटना पर कहा, उनके वाहन पर एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हैं। उन्होंने आगे बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post