https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Kerala: वायनाड भूस्खलन में अब तक 84 की मौत, 116 घायल, सेना-NDRF रेस्क्यू में जुटीं; राज्य में दो दिन का शोक



केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 84 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 116 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

लाइव अपडेट

04:46 PM, 30-Jul-2024

सेना, NDRF का अभियान जारी

केरल के वायनाड में भारतीय सेना, एनडीआरएफ का चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान जारी। आज हुए भूस्खलन में 84 लोगों की हुई मौत।
04:08 PM, 30-Jul-2024

केरल में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा

वायनाड में भूस्खलन के बाद हुई भीषण तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है।
04:00 PM, 30-Jul-2024

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अन्य रेस्क्यू टीम की मांग की

वहीं केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव शेखर कुरियाकोस ने कहा, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और हमारे पास पर्याप्त बल हैं। एनडीआरएफ को पहले से ही तैनात कर दिया गया है... अग्निशमन और बचाव की 10 टीमें, 200 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, एनडीआरएफ की 3 टीमें काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हमने NDRF की चौथी टीम, रक्षा सुरक्षा पुलिस की दो टीमें और नौसेना की एक नदी पार करने वाली टीम को यहां भेजने का अनुरोध किया है। हमने सेना से इंजीनियरिंग टास्क फोर्स के लिए भी अनुरोध किया है। हमारे पास इन सैनिकों को ले जाने के लिए विमान तैयार हैं।
03:57 PM, 30-Jul-2024

वायनाड, कोझिकोड में NDRF की टीम तैनात

वायनाड में भूस्खलन के बाद खोज और बचाव अभियान पर, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट एस शंकर पांडियन ने कहा कि हमारी टीमें वायनाड में कई जगहों पर तैनात हैं। यहां तक कि कोझिकोड में भी भूस्खलन की आशंका थी, एनडीआरएफ की टीम वहां भी तैनात है। एनडीआरएफ की 3 टीमें पहले से ही वायनाड में हैं। हालांकि हमें भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
03:56 PM, 30-Jul-2024

एनडीआरएफ बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी

केरल के वायनाड के चूरलमाला इलाके में बारिश और भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ की टीम का बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है।
03:54 PM, 30-Jul-2024

वायनाड में बचाव अभियान जारी

केरल के वायनाड के चूरलमाला क्षेत्र में बचाव अभियान जारी, भूस्खलन में 84 लोगों की हुई मौत, 116 लोग घायल।

03:47 PM, 30-Jul-2024

उफान पर है नदी, सैनिकों को हो रही दिक्कत

भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक भारतीय सेना की टुकड़ी 12 बजे तक चूरलमाला में भूस्खलन वाली जगह पर पहुंच गई। फिलहाल चूरलमाला के वार्ड नंबर 10 में रस्सियों की मदद से सैनिकों को नदी पार कराया जा रहा है। 
 
03:44 PM, 30-Jul-2024

 वायनाड में फिर बढ़ा मृतकों का आंकड़ा

वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है। ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में कुल 84 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 116 से ज्यादा घायल हैं।
03:24 PM, 30-Jul-2024
वायनाड के चूरालमाला इलाके में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ। NDRF की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है।
03:13 PM, 30-Jul-2024

अस्पतालों में पहुंचे 70 से अधिक शव पहुंच: वेणु

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु ने कहा, 'स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में 70 से अधिक शव पहुंच चुके हैं। लेकिन हमें खबर मिली है कि अभी भी कई लोग लापता हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है...एक छोटी सी टीम नदी पार करके पहुंचने में कामयाब रही है लेकिन हमें मदद पहुंचाने और नदी के दूसरी तरफ बचाव अभियान शुरू करने के लिए और भी लोगों को भेजना होगा...आज और कल रेड अलर्ट है इसलिए हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकते...NDRF पूरी ताकत से वहां मौजूद है, हमारे पास सेना का बैकअप है।'

02:27 PM, 30-Jul-2024
भारतीय नौसेना की टीम बचाव अभियान में सहायता करेगी। 
02:18 PM, 30-Jul-2024

116 लोगों के घायल होने की सूचना

केरल राजस्व मंत्री का कार्यालय के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है अब तक कुल 116 लोगों के घायल होने की सूचना है। 
01:51 PM, 30-Jul-2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की और वायनाड में स्थिति का जायजा लिया। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
01:06 PM, 30-Jul-2024

50 से अधिक हुआ मौतों का आंकड़ा

केरल के मंत्री एके शशिंद्रन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। 
12:52 PM, 30-Jul-2024

भूस्खलन पर एनडीआरएफ के डीआईजी ने यह कहा

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर एनडीआरएफ के डीआईजी भारत भूषण वैद ने कहा, 'हमारी टीम प्री-मानसून तैनाती के लिए वहां तैनात थी। हमारी दो टीमें रास्ते में हैं और उनके आज दोपहर तक वहां पहुंचने की संभावना है। बारिश अभी भी जारी है।'
12:51 PM, 30-Jul-2024

इस कठिन समय में पूरा भारत एक साथ खड़ा: सीवी आनंद बोस

वायनाड में हुए भूस्खलन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, 'हम इस त्रासदी से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं...हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं...इस कठिन समय में पूरा भारत एक साथ खड़ा होगा और संकट में फंसे लोगों को बचाने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा... मैं सभी संबंधित लोगों के संपर्क में हूं...मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी लोगों की मदद करने का अनुरोध कर रहा हूं...जो भी आवश्यक होगा, निश्चित रूप से बिना देरी किए किया जाएगा। मैं वायनाड जाने की योजना बना रहा हूं।'
12:25 PM, 30-Jul-2024

250 लोगों को बचाया गया

वायनाड में हुए भूस्खलन पर केरल के मंत्री एम.बी. राजेश ने कहा, 'अब तक 45 लोगों की मृत्यु हो चुकी है...विभिन्न एजेंसियों द्वारा युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हमने सेना से मदद मांगी है जो जल्द ही प्रभावित इलाकों में पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री इस अभियान पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों की एक टीम वायनाड भेजी है... 250 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्थायी आश्रय शिविरों में भेजा गया है। हम फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से निकाल रहे हैं। बचाव अभियान के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।'
11:50 AM, 30-Jul-2024

101 लोगों को बचाया गया

केरल के राजस्व मंत्री के. राजन के कार्यालय ने कहा, 'एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर हैं। अब तक करीब 101 लोगों को बचाया जा चुका है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में राहत शिविर बनाया गया है। मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौजूद हैं। भोजन और कपड़ों की भी व्यवस्था की गई है।'
 
11:42 AM, 30-Jul-2024

16 और शव बरामद

जानकारी सामने आई है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। एनडीआरएफ डीजी पीयूष आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम वायनाड भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई है, जिसमें तीन और टीमें रास्ते में हैं। अब तक, उन्होंने 74 लोगों को निकाला है, 16 शवों को बरामद किया है और एक व्यक्ति को जीवित बचाया है।
11:28 AM, 30-Jul-2024

प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची: पीयूष गोयल

वायनाड में हुए भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'आज सुबह एक प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची है। अभी तक सूचना के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं...घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की है और केंद्र सरकार पूरी तरीके से केरल के लोगों के साथ है, जो भी आवश्यकता होगी केंद्र सरकार पूरी तरीके से उनकी मदद करेगी।

11:26 AM, 30-Jul-2024

सेना प्रमुख से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा। सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post