सार
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसे हुए हैं।
विस्तार
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार शाम को घर के लिए उड़ान भर सकती है। बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां हवाईअड्डा अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा। इससे तूफान की वजह से बारबाडोस में लगा शटडाउन समाप्त हो जाएगा।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसे हुए हैं। टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में है।
कुछ घंटों में मौसम हो सकता है साफ'

भारतीय टीम - फोटो : ICC/T20 World Cup
बारबाडोस में लगा है लॉकडाउन

भारतीय टीम - फोटो : ICC/T20 World Cup
'लोगों को सुरक्षित रखने पर काम कर रहे'

भारतीय टीम - फोटो : ICC/T20 World Cup
बुधवार को एक और तूफान के आने की आशंका

भारतीय टीम - फोटो : BCCI
बुधवार शाम पौने आठ में भारत पहुंच सकती है टीम

भारतीय टीम - फोटो : BCCI
Tags
खेल