सार
शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नव सृजन बृज मंडल द्वारा भव्य शरद महोत्सव आयोजित किया गया ।
विस्तार
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी गजेन्द्र शर्मा जी,पूर्व ऊर्जा मन्त्री रविकान्त गर्ग, भागवत प्रवर रमाकान्त गोस्वामी, भाजपा नगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मधु शर्मा जी द्वारा संयुक्त रूप से कृष्ण भगवान के चित्रपट पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम में संस्था की प्रशिक्षण लेने बाली बालिकाओं एवं अन्य स्कूल से आयी बालिकाओं ने रास,महारास की अनुपम प्रस्तुति दी।इस अवसर पर
नव सृजन बृज मंडल की अध्यक्षा गंगा रानी चतुर्वेदी जी ने बताया कि,अपने रासेश्वर व राजेश्वरी की यह लीला जो पूरे एक साल तक चंद्रमा को राह भुला गई ,गोपियों की सुध बुध बिसरा गई ,,ऐसी लीला को इस संस्था के बालक और बालिकाओं ने ,पृथ्वी पर अपनी प्रस्तुति द्वारा उतारा है ।हमारे विशिष्ट अतिथियों में , रवि कांत कांत गर्ग निवर्तमान ऊर्जा मंत्री ,,जिला अध्यक्ष घनश्याम लोधी ,आचार्य रमा कांत ने ,,संस्था के उत्साह वर्धन को वर्तमान में सहयोग करने के लिए कहा ।निवर्तमान जिला अध्यक्षा मधु शर्मा ने बालक बालिकाओं व महिलाओं के साथ डांडिया रास नृत्य कर ,,उनका उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम में
समाज सेवी सुभाष चंद्र चतुर्वेदी ,चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी ,,संरक्षक महेश मधुसूदन चतुर्वेदी ,,महिला उपाध्यक्ष प्रीति चतुर्वेदी ,मीडिया प्रभारी डाॅ नीतू गोस्वामी ,प्रवक्ता रेनू उपाध्याय ,सचिव वैशाली, चंद्रा सिसोदिया ,अनुपमा चतुर्वेदी ,लता पाठक ,सांत्वना चतुर्वेदी ,,मिथिला ,सुमन लता , बीना ,मीना गुप्ता आदि ने सभी कार्य भार को संभाला ,,सांस्कृतिक मंत्री विनीता चतुर्वेदी ,रूबी गोस्वामी ने बच्चों को रास सिखाया ,, व और गणमान्य महिलाओं ने इस रास उत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
रिपोर्ट : अंजली मिश्रा ( ब्यूरो चीफ )