सार
कानपुर देहात के झींझक पुलिस चौकी इंचार्ज का नया कारनामा त्यौहार पर कर रहे दुकानदारों से वसूली पैसे नहीं मिलने पर करते है मारपीट ऐसा ही एक मामला कल का सामने आया है !
विस्तार
पीड़ित मै शिवम् कुमार धनतेरस की रात को अपनी दुकान पर था और काफी लेट हो जाने के कारण मैने दुकान को आस पास त्रिपाल से कवर कर लिया और सोने जाने लगा तभी झीझक चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ आकर बोलते है रास्ता जाम कर लिया जबकि मैने सिर्फ अपने दुकान को कवर किया था चौकी इंचार्ज कह रहे की त्रिपाल हटाओ हमने कहा ठीक है हम हटा दे रहे है अगर यहां पर कोई चोरी होगी तो उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होंगी इतना बोलते ही चौकी इंचार्ज भड़क गए और एक सादा वर्दी दारू के नशे में सिपाही आता है और आते ही मारपीट करने लगता है और दुकान से खींचने लगता है और जब चौकी इंचार्ज को पता चलता है कि दुकान में कैमरा लगे हुए है तो वो वहां से निकल जाते है चौकी इंचार्ज रात को 1 बजे सिर्फ उगाई करने के उद्देश्य से दुकान पर आये थे कि त्यौहार का कुछ खर्चा पानी मिल जाए वो मिला नहीं तो वो त्रिपाल हटाने का बहाना लेकर दुकान पर आ गए हमने तो सुना था कि पुलिस हमारी रक्षा के लिए होती है पर यहां तो दुकानदार को जीने का अधिकार नहीं है क्या योगी जी के सरकार में दुकानदार चोर उचके है क्या कानपुर देहात की पुलिस रक्षा करने की जगह दुकानदारों को पीटने का काम कर रही है !