https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

25- बरेली लोकसभा 2024 चुनाव में पर्चा निरस्त करने पर हाईकोर्ट ने श्री छत्रपाल गंगवार सहित सभी 06 को नोटिस

सार 

25- बरेली लोकसभा 2024 चुनाव में पर्चा निरस्त करने पर हाईकोर्ट ने श्री छत्रपाल गंगवार सहित सभी 06 को नोटिस !


विस्तार 

इलाहाबाद/ बरेली l पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार का बसपा बरेली प्रत्याशी के रूप में नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निरस्त कर दिया गया था l मास्टर छोटेलाल गंगवार ने तत्काल हाईकोर्ट का रुख किया और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता काशिफ ज़फ़र और हाईकोर्ट के अधिवक्ता अहमद इकबाल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप श्री छत्रपाल गंगवार भाजपा सांसद, निर्वाचन आयोग भारत सरकार सहित सभी को नोटिस जारी कर 03  सप्ताह में उत्तर देने को कहा है l 

पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार की इलेक्शन पिटीशन स्वीकार होने पर भाजपा खेमे में हड़कंप मचा है l मास्टर छोटेलाल ने कहा कि मैं पैरवी में कोई कसर नहीं छोडूंगा और यथाशीघ्र निर्णय कराकर बरेली लोकसभा के चुनाव में उतरूंगा  !

रिपोर्ट : प्रेमचंद गौतम ( स्टेट हैड )


Post a Comment

Previous Post Next Post