सार
मथुरा में आज श्री कालिन्दी सेवा संस्थान द्वारा श्री जी बाबा आश्रम में निराश्रित गरीबों को पीड़ित मानवों की सेवा करते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया
विस्तार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कन्हैयालाल अग्रवाल स्वीटी सुपारी बाले उपस्थित रहे जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ये एक सेवा कार्य है और समाज के सभी उच्च वर्ग के लोगों को अपने छोटे तबके के भाई बहनों की यथा साध्य सहायता करनी चाहिए ।वे इस प्रकार के सेवा कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्था अध्यक्ष विवेक बंसल दरवे बालों ने कहा कि कम्बल वितरण का यह कार्यक्रम निरन्तर विगत वर्षों से संस्था के बैनर तले किया जा रहा है और आगे भी यह अनवरत चलता रहेगा।महामंत्री गोपालाचार्य ने कहा कि एक हजार कम्बल वितरण का लक्ष्य संस्था द्वारा रखा गया है। और समय समय पर अन्य स्थलों पर भी यह सेवा कार्य किया जाएगा । नीतू गोस्वामी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।संस्था के द्वारा रेलवे स्टेशन या मन्दिरों के बाहर जो जरुरत मन्द व्यक्ति दिखाई देते हैं उन्हें रात्रि में जाकर भी।कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है।नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कम्बल वितरण के अतरिक्त हमारी संस्था खाद्य सामग्री का वितरण भी गरीब लोगों के लिए कराती है और इस पुनीत कार्य में हम और लोगों को अपने साथ जोडते हैं ताकि सब में समता का भाव रहे।
संस्थापक पं० रामकुमार आचार् ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर अभिषेक चतुर्वेदी, वृषभान गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अंजली मिश्रा ( ब्यूरो चीफ )