https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Maha Kumbh 2025: डोम सिटी की बुकिंग में किराए समेत कई उलझनें, हिल स्टेशन जैसा एहसास लेने से पहले पढ़ें ये खबर

 सार

इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रही डोम सिटी मेला क्षेत्र का बड़ा आकर्षण बन गई है। इसे अरैल के सेक्टर 24 में पर्यटन विभाग के सहयोग से निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस तैयार कर रही है। यहां रुकने वाले पर्यटकों या श्रद्धालुओं को ये डोम सिटी महाकुंभ में हिल स्टेशन जैसा एहसास कराएगी।



विस्तार

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ में डोम सिटी में कॉटेज या डोम बुक कराना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बुकिंग को लेकर कई तरह की शर्तें हैं। इतना ही नहीं अगर आप इस सिटी को बनाने वाली कंपनी की साइट से डोम या कॉटेज बुक कराएंगे तो आपको अतरिक्त कीमत भी चुकानी पड़ेगी। वहीं, जिन ट्रेवल साइट्स से कंपनी ने करार किया है वहां से वही डोम या कॉटेज बुक कराने पर आपको कम कीमत चुकानी पड़ेगी। किसी आम दिन में आपके एक रात के लिए भी इन कॉटेज या डोम में रुक सकते हैं, जबकि स्नान तिथियों पर आपको तीन रात के लिए बुकिंग कराना अनिवार्य होगा।

स्नान के दिनों में तीन रात की बुकिंग अनिवार्य 
स्नान तिथियों के लिए श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से तीन रातों की बुकिंग करानी होगी। 13 और 14 के स्नान के लिए ये बुंकिंग चार रात की होगी। 12 की रात से 14 की रात तक की होगी। इसी तरह 29 जनवरी के स्नान के लिए 28 से 30 जनवरी की अनिवार्य बुकिंग है। ऐसे ही 3, 12 और 26 फरवरी के स्नान पर भी तीन रात की अनिवार्य बुकिंग ही हो सकती है। ईवोलाइफ ने मेक माई ट्रिप जैसी ट्रैवल वेबसाइट्स से भी टाइअप किया है। मेक माइ ट्रिप की साइट पर भी स्नान के दिनों की तीन रात से कम की बुकिंग नहीं हो रही है। इस बारे में ईवो लाइफ का कहना है कि इस तरह की शर्त पहले थी अब इसे हटा दिया गया है। इवो लाइफ के प्रखर सिंह कहते हैं कि वेबसाइट से शर्त हटाने की बात कह दी गई है। 1 जनवरी को उन्होंने कहा कि एक घंटे में इसे हटा दिया जाएगा, लेकिन 2 जनवरी तक ऐसा नहीं हुआ है। 

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बुकिंग के रेट में भी बड़ा अंतर
ईवोलाइफ की साइट पर तीन रात के लिए दो लोगों के लिए एक डोम बुक करने पर आपको जीएसटी समेत कुल 3,57,540 रुपये चुकाने होंगे। अगर आप डोम की जगह इसी तरह के तीन रात के लिए एक कॉटेज बुक करते हैं तो आपको 1,20,714 रुपये चुकाने होंगे। सुइट कॉटेज बुक करने पर यह रकम  1,98,594 हो जाएगी।'


इसी तरह मेक माई ट्रिप की साइट पर भी आप तीन रात की बुकिंग करा सकते हैं। यहां पर आपको इन सभी का किराया ईवोलाइफ के मुकाबले काफी कम मिलेगा। ईवोलाइफ पर जो डोम तीनरात के लिए 3,57,540 रुपये में बुक हो रहा है वही डोम मेक माई ट्रिप 2,60,884 रुपये में मिल रहा है। इस तरह मेक माई ट्रिप पर स्नान के तीन रात के लिए कॉटेज बुक करने पर 1,02,601 रुपये और सुइट कॉटेज बुक करने पर 1,86,678 रुपये चुकाने होंगे। 

डोम सिटी में स्नान के दिन की अनिवार्य बुकिंग के समेत तीन रात के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने पर कहां, कितने पैसे चुकाने होंगे?
डोम


सुइट कॉटेज


कॉटेज


स्नान तारीख से अलग आप एक रात के लिए भी करा सकते हैं बुकिंग

कॉटेज


सुइट कॉटेज


कॉटेज


डोम सिटी बनाने में आएगी 51 करोड़ की लागत 
फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस इस डोम सिटी को तैयार करने में 51 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे जमीन से 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है। इसे बनाने वाले कंपनी का कहना है कि डोम सिटी में 32x32 के कुल 44 डोम तैयार किए जाएंगे। ये डोम पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप अपने डोम के अंदर रहकर पूरे कुंभ का नजारा ले सकेंगे। पूरी तरह पारदर्शी डोम के अंदर बैठकर श्रद्धालु संगम क्षेत्र का नजारा ले सकेंगे। श्रद्धालुओं के एकांत के लिए 360 डिग्री पॉली कार्बन शीट के भीतर की ओर अपारदर्शी पर्दे लगे हैं। उन्हें लगाकर श्रद्धालु एकांत में रहना चाहें तो रह सकते हैं।     

ऊपर डोम नीचे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉटेज
हर डोम के निचले हिस्से में  16x16 के चार कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। इस तरह से डोम सिटी में कुल 176 कॉटेज और 44 डोम बनकर तैयार हो रहे हैं। हर कॉटेज में ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। हर कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार का इंतजाम रहेगा। कॉटेज का किराया सामान्य दिनों में 41 हजार रुपये रहेगा। स्नान के दिनों में एक कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये रखा गया है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post