सार
Traffic Jam In prayagraj: मेले में कल से वाहन प्रवेश कर नहीं सकेंगे। सिर्फ तय जगह पार्किंग होगी। महकुंभ में 11 जिलों की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी हो गया है। यातायात पुलिस की ओर से जारी 36 पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
विस्तार
Prayagraj Traffic Update: माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी।
सोमवार रात आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।