https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

फिरोजाबाद से बंदी को लेकर लेकर जा रही पुलिस वैन ट्रक में घुसी ,तीन पुलिस कर्मी समेत बंदी की हुई मौत, दो पुलिस कर्मी गंभीर घायल,अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में हुआ हादसा.




आज  दिनांक 8 मई 2025 को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हुआ जब जनपद फिरोजाबाद से सरकारी गाड़ी (UP 83 G 0687) द्वारा मुजफ्फरनगर ले जाए जा रहे मुलजिम गुलशनवर पुत्र इशरत के साथ पुलिस टीम अलीगढ़ के खैरेश्वर चौराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में:


1. उप निरीक्षक राम संजीवन



2. हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह



3. हेड कांस्टेबल चालक चंद्रपाल सिंह



4. हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह



5. मुलजिम गुलशनवर पुत्र इशरत


अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है और अन्य विधिक कार्रवाई प्रगति पर है।

वहीं, टूण्डला के क्षेत्राधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अलीगढ़ भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।यह दुर्घटना पूरे पुलिस विभाग एवं जनपद में शोक की लहर फैला गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post