सार
फिरोजाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आठ वर्षीय बालिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश को छिपाने के लिए दीवार में दबा दिया।
विस्तार
फिरोजाबाद के नारखी में मंगलवार से लापता पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली आठ वर्षीय बच्ची का शव बुधवार शाम एक मकान में बोरे में बंद मिला। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। आरोपी ने शव को बोरे में बंद कर घर में ईंट की दीवार खड़ी कर दी थी ताकि किसी को पता न चले।
परिजन की आशंका पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की और शव को कहां ठिकाने लगाया है, इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दीवार तोड़कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आरोपी के परिवार के तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मृतका के मामा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस जांच कर रही है।
Tags
उत्तर प्रदेश