सार
आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है।'
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह को सरकारी गेस्ट में नजरबंद कर दिया गया। इससे जम्मू-कश्मीर में सियासी पारा चढ़ गया है। संजय सिंह ने कहा कि 'तानाशाही चरम पर है। मैं इस समय श्रीनगर में हूं। लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।' वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकॉ) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आप सांसद संजय सिंह से मिलने पहुंचे हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि 'आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है। मुझे और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे इमरान हुसैन और अन्य साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई।'
Tags
देश