सार
फिरोजपुर में मल्लांवाला, पल्ला मेगा व हुसैनीवाला से सटे सभी गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सेना और एनडीआरएफ नाव व मोटर बोट से ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने में जुटी है। गट्टी राजोके के पुल की मरम्मत सेना कर रही है।
विस्तार
पंजाब में सतलुज नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है। फिरोजपुर जिले लगभग पचास गांव बाढ़ की चपेट में है। मल्लांवाला के गांव आले वाला में दो नौजवान पानी में बह गए। एक मिल गया लेकिन दूसरे का अभी तक सुराग नहीं मिला है।
कई गांवों से पशुओं के बहने की सूचना है। ग्रामीणों की मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ बुलाई गई है। हुसैनीवाला की तरफ 15 गांवों व बीएसएफ की सुविधा के लिए बने पुल को पानी ने नुकसान पहुंचाया है। नदी का पानी दुलचीके बांध तक पहुंच चुका है। बांध को नुकसान पहुंचता है तो पूरा फिरोजपुर पानी में डूब जाएगा। हरिके हेड से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
Tags
देश