https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Delhi News: अरविंद केजरीवाल बोले, INDIA एलाइंस ने अपना नाम भारत रख लिया तो क्या देश का नाम बदलकर बीजेपी रखेंगे

 सार

केंद्र सरकार एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर है। जी-20 सम्मेलन के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' को बदला गया है। इस पर सभी राजनीतिक पार्टियां ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।




विस्तार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई देश का नाम कैसे बदल सकता है। G20 निमंत्रण पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का नाम भारत होगा, तो क्या भारत का नाम बदल देंगे।

देश तो 140 करोड़ लोगों का है किसी एक पार्टी का देश थोड़ी है। कल मान लो इस एलाइंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या ये भारत नाम को भी बदल देंगे, फिर क्या भारत का नाम बीजेपी रखेंगे। ये क्या मजाक है, देश है भाई देश, इतने हजारों साल पुराना देश है। इतनी पुरानी संस्कृति है। बीजेपी को ये लग रहा है कि ये नाम रखने से इनके चार वोट कम हो जाएंगे। वोट कम हो जाएंगे इसलिए भारत का नाम बदल दो, ये तो देश के साथ गद्दारी है।

मैं भी सनातन धर्म से हूं, ये मेरे साथ बैठे हैं ये भी सनातन धर्म से हैं। आप लोगों में भी कई लोग सनातन धर्म से होंगे। मुझे लगता है हमें एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करनी चाहिए। सभी को एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post