खास बातें
India Squad for ICC ODI Men's World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी।
01:43 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: रोहित शर्मा ने टीम चयन पर क्या कहा?
रोहित ने कहा "वनडे क्रिकेट में आपके पास ज्यादा समय होता है। टी20 में आपके पास रणनीति बनाने या नए प्लान के बारे में सोचने का समय नहीं होता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। यह हर टीम के साथ है। हर विश्व कप में ऐसा होता है, कोई न कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता है। हमें सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है और ऐसे में किसी न किसी को टीम से बाहर रखना पड़ता है। हमें टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई की जरूरत होती है। हमनें पिछले कुछ वर्षों में यह महसूस किया कि हमारी टीम में इसकी कमी है। कई मौकों पर हमें लगा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। नौवें, दसवें या 11वें नंबर के खिलाड़ियों का काम सिर्फ गेंदबाजी करना नहीं है। कई मौकों पर ये लोग 10-15 रन बना जाते हैं, जो हार और जीत का अंतर साबित होते हैं।"01:39 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: मुख्य चयनकर्ता ने राहुल को बताया फिट
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा "हमारे सामने खिलाड़ियों की चोट समस्या थी, लेकिन सही समय पर श्रेयस और राहुल फिट हो गए। कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन आपको टीम के संतुलन के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है। लोकेश राहुल अच्छी लय में हैं, वह बेंगलूरू में अच्छे दिख रहे थे, लेकिन एशिया कप से पहले चोटिल हो गए। इस बारे में एशिया कप के बारे में बताया गया था। 50 ओवर में आप एक ऑफ स्पिनर टीम में चाहते हैं, लेकिन यह सबसे संतुलित टीम है। हमनें जिन गेंदबाजों का चयन किया है, उससे काफी खुश हैं।"
01:33 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: ये है विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।01:32 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: भारतीय टीम का एलान
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। अनफिट केएल राहुल का चयन हुआ है। उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था, लेकिन वह शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए। अब तक वह चोट के बाद एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में मैच के लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी। एशिया कप के लिए चुने गए तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में नहीं रखा गया है।01:02 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: थोड़ी देर में होगा टीम का एलान
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कुछ देर में हो जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी। भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने उतरेगी।12:26 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: एक घंटे बाद सामने आएगी टीम की लिस्ट
विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन में अब कुछ समय बाकी है। ठीक एक घंटे के बाद टीम की घोषणा हो जाएगी। श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उपस्थित रह सकते हैं। हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।12:02 PM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: चहल का टूटेगा सपना!
भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का विश्व कप में खेलने का सपना टूट सकता है। उनके नाम पर विचार तो किया गया है लेकिन अक्षर पटेल बल्लेबाजी को लेकर उनसे आगे निकल चुके हैं। अक्षर जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। उनकी यह प्रतिभा चहल पर भारी पड़ गई है। चहल को एक बार फिर से विश्व कप में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उनका चयन 2019 में भी नहीं हुआ था। वहीं, उनकी जगह कुलदीप पिछली बार विश्व कप में खेले थे और इस बार भी उनका स्थान पक्का है।11:24 AM, 05-SEP-2023
Indian Team for WC Live: राहुल की हुई थी सर्जरी
राहुल की दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई थी और वह पिछले साढ़े तीन महीने से मैदान से बाहर हैं। एशिया कप के लिए टीम का एलान करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा था कि राहुल को चोट लग गई थी। इस कारण संजू सैमसन को बैकअप के रूप में चुना गया था। अगरकर ने पहले ही संकेत दिया था कि चयन समिति अपने एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में से ही विश्व कप टीम का चयन करेगी।10:41 AM, 05-SEP-2023
World Cup India Squad Live: एशिया कप टीम के ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल का विश्व कप के लिए चुना जाना तय है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दे दी है। एशिया कप के लिए चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को निराशा हाथ लग सकती है। तीनों को विश्व कप टीम में नहीं रखे जाने की संभावना है।10:07 AM, 05-SEP-2023
World Cup India Squad Live: टीम चयन पर क्या बोले रोहित शर्मा?
एशिया कप में सोमवार रात नेपाल के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा से विश्व कप की टीम को लेकर सवाल पूछे गए। कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम को लेकर पूछा तो भारतीय कप्तान ने कहा, ''जब हम एशिया कप के लिए खेलने आए थे तब हमें पता था कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में कौन-कौन होगा। हमें यह पता था कि एशिया कप के दो मैचों से सब कुछ साफ नहीं हो जाएगा क्योंकि टीम चयन से पहले हमें दो मैच ही खेलने थे।''09:31 AM, 05-SEP-2023
World Cup India Squad Live: 27 सितंबर तक टीम में किए जा सकते हैं बदलाव
आईसीसी के नियम के अनुसार विश्व कप में शामिल सभी देशों को अपनी शुरुआती टीम का एलान पांच सितंबर तक करना है। 27 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई थी। इसी बैठक में टीम तय हो गई थी। अब टीम में चुने गए खिलाड़ियों के नाम का आधिकारिक एलान होगा।08:50 AM, 05-SEP-2023
World Cup India Squad Live: कितने बजे होगी टीम की घोषणा?
दोपहर 1:30 बजे टीम का एलान हो सकता है। एशिया कप के लिए जब टीम चुनी गई थी तब कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस बार वह होंगे या नहीं, स्पष्ट नहीं है। बीसीसीआई के पदाधिकारी टीम का एलान करेंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दौरान नजर आ सकते हैं।08:40 AM, 05-SEP-2023