https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Israel Hamas War : इस्राइल और गाजा में मौतों का आंकड़ा 48 घंटे के अंदर 1100 के पार, लाखों लोग बेघर

 खास बातें



Israel Hamas War Live Updates: आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है। पढ़ें इस्राइल-हमास से जुड़े बड़े अपडेट्स

लाइव अपडेट

10:21 AM, 09-OCT-2023

कनाडा में ही फलस्तीन के झंडे के साथ मना इस्राइल पर हमले का जश्न

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। इस्राइल पर हुए इस हमले पर ट्रूडो की प्रतिक्रिया तब आई है जब वह खुद खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई न कर पाने की वजह से भारत की आलोचना का सामना कर रहे हैं। हमास के हमले पर ट्रूडो की प्रतिक्रिया के बाद इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ओंटारियो के मिसिसॉगा की सड़कों पर कुछ युवाओं को फलस्तीन के झंडे के साथ इस्राइल पर इस हमले का जश्न मनाते हुए देखा गया है। 
10:00 AM, 09-OCT-2023

इस्राइल पर हमास के हमलों के बाद कच्चे तेल में उछाल

इस्राइल पर हमास के हमले के बाद मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव परवान पर पहुंच गया है। इस बीच कच्चे तेल की कीमतें 4.5 प्रतिशत उछलकर 87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं हैं। यह तेल की कीमतों में पिछले हफ्ते आई आठ प्रतिशत की गिरावट के उलट है। इस्राइल पर हमास के हमले ने वैश्विक तेल बाजार में खतरे की घंटी बजा दी है। ऐसा प्रमुख तेल उत्पादक और निर्यात केंद्र के रूप में इस क्षेत्र की महत्ता के कारण है। 
09:32 AM, 09-OCT-2023

‘हम दुनिया को अपने देश पर हुए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे’, UN में इस्राइल

आतंकी संगठन हमास के इस्राइल पर शनिवार सुबह अचानक किए गए हमले के बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बनकर रह जाता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा। 
09:11 AM, 09-OCT-2023

हमास के इस्राइल पर हमले का लंदन में मना जश्न

इस्राइल पर हमास के हमले के बाद लंदन की सड़कों पर जश्न की वीडियो सामने आई है। बता दें कि हमास के हमले में इस्राइल में 700 से ज्यादा लोगों की जान गई है। जहां इस हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है, वहीं लंदन की सड़कों पर लोग हमास के हमले के समर्थन में जश्न मनाते दिखे। घटना के बाद लंदन मेट्रोपेलिटन पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। मेट्रोपोलिटन विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि 'हमें इन घटनाओं की जानकारी है, जिनमें गाजा की सीमा पर इस्राइल में जारी संघर्ष से संबंधित खबरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। हम विभिन्न समुदायों के नेताओं के संपर्क में हैं।
08:39 AM, 09-OCT-2023

Israel Hamas War Live: इस्राइल और गाजा में मौतों का आंकड़ा 48 घंटे के अंदर 1100 के पार, लाखों लोग बेघर

Hamas Israel War News Live Updates: आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में एक हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है। पढ़ें इस्राइल-हमास से जुड़े बड़े अपडेट्स...

Post a Comment

Previous Post Next Post