https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Israel-Hamas War : हमले में 700 इस्राइलियों की मौत; सुनक ने किया ट्वीट, कहा- हम नेतन्याहू के साथ खड़े

 खास बातें



Palestine Israel Conflict News Live: इस्राइल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 600 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 350 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। 

लाइव अपडेट

05:27 AM, 09-OCT-2023
सभी भारतीय सुरक्षित
इस्राइल और गाजा में रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हमास और इस्राइल के बीच छिड़े युद्ध के बाद से किसी भारतीय नागरिक या सैलानी के साथ किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है। वहां फंसे भारतीय तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास से उन्हें सुरक्षित निकालने का अनुरोध कर रहे हैं। इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की हैं। हिब्रू विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्रा बिंदु ने बताया कि वह भारतीय दूतावास की तरफ से जारी परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रही है और सुरक्षित महसूस कर रही है। बिंदु ने बताया कि सभी भारतीय छात्र एक-दूसरे के संपर्क में हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ और छात्रों ने कहा कि उन्हें स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है और हमें बेवजह दहशत नहीं फैलानी चाहिए।

मेडिकल के ही छात्र विकास शर्मा ने बताया कि हमले के चलते स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। सभी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और वाट्सएप के जरिये भारतीय दूतावास से भी जुड़े हुए हैं। गाजा में रहने वाली एक भारतीय ने भी कहा कि स्थिति भयावह है। न इंटरनेट कनेक्शन काम कर रहा है और न ही बिजली है, लेकिन वह उसका परिवार सुरक्षित है। 
05:23 AM, 09-OCT-2023
यूरोपीय संघ : आतंकवाद से कुछ भी हल नहीं होता
यूरोपीय संघ आयोग प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यह अपने सबसे घृणित रूप में आतंकवाद है। विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा, यह भयावह हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए। आतंकवाद और हिंसा से कुछ भी हल नहीं होता है। वहीं, चीन ने फिलस्तीन और इस्राइल से नागरिकों की रक्षा के लिए तत्काल संघर्ष रोकने, संयम बरतने तथा हालात बिगड़ने से बचाने के लिए शांति बनाए रखने का आह्वान किया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, शांति प्रक्रिया लंबे समय तक लटकाकर नहीं रखी जा सकती।
05:16 AM, 09-OCT-2023
 फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के प्रयास तेज
हमास के हमले के बाद इस्राइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका कार्यालय इस्राइल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। लेखी ने कहा, पहले भी आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के छात्र विदेशों में फंस गए थे। ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लेकर आए। इस्राइल स्थित भारतीय दूतावास व फलस्तीन में भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय ने एडवाइजरी जारी कर वहां रहने वाले भारतीय छात्रों समेत सभी नागरिकों से सतर्क रहने और अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह कर चुके हैं।  
01:50 AM, 09-OCT-2023
कनाडाई पीएम ने भी व्यक्त की चिंता
मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मैंने आज राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की मौजूदा स्थिति पर बात की है। मामले में हमने गहरी चिंता व्यक्त की है।
12:56 AM, 09-OCT-2023
 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस्राइल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि "हम इजराइल के साथ खड़े हैं"। उन्होंने यह भी लिखा कि पिछले 36 घंटों में हमने इस्राइल में जो दृश्य देखे हैं, वे वाकई भयावह हैं। मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है। इससे पहले उन्हें ब्रिटेन के दृढ़ समर्थन का आश्वासन दिया गया। इस्राइल इन हमलों के खिलाफ खुद का बचाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद कभी हावी नहीं होगा। 
 
12:14 AM, 09-OCT-2023
इस बीच, अल्मा रिसर्च एंड एजुकेशन सेंटर की अध्यक्ष और संस्थापक सरित जहावी ने इस्राइल पर हमास आतंकवादियों के हमले के बारे में जानकार दी है। उन्होंने इस्राइल की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गाजा से इस्राइल में हमास के आतंकवादियों के हमले के बाद कल सुबह से अब तक 600 लोग मारे गए हैं। हमारे 2,000 लोग घायल हैं। और लगभग 100 लोगों को बंधक बना लिया गया है। इनमें बच्चे और महिलाएं भी हैं। सरित जहावी इस्राइल डिफेंस फोर्सेज इंटेलिजेंस कॉर्प्स की पूर्व शोधकर्ता हैं। 
 
12:07 AM, 09-OCT-2023
फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद का कहना है कि उसने गाजा में 30 इस्राइलियों को बंदी बना रखा है। एपी की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है। 
10:34 PM, 08-OCT-2023
इस्राइल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 600 हुई
इस्राइल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इस्राइल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है। हम घायलों के इलाज और अतिरिक्त हताहतों की संख्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस अत्याचार के लिए जिम्मेदार हमास आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Image
09:58 PM, 08-OCT-2023
ओडिशा: इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर रेत की मूर्ति बनाई
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर एकजुटता दिखाते हुए इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर रेत की मूर्ति बनाई।
 
08:26 PM, 08-OCT-2023
हमास ने लोहे के ट्यूब-इस्राइली हथियारों के मलबे से तैयार किए हजारों रॉकेट!
आतंकी संगठन हमास ने महज बीस मिनट के भीतर इस्राइल के ऊपर 5000 रॉकेट दाग कर जिस युद्ध की शुरुआत की वह रॉकेट उसको मिले कहां से? अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि इतनी मात्रा में हमास को रॉकेट की तकनीकी किसने दी और कौन से वैज्ञानिकों ने मिलकर यह रॉकेट तैयार किए। दुनिया की अलग अलग एजेंसियों की जानकारियां और खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने कम दूरी की मारक क्षमता वाले रॉकेट को लोहे की ट्यूब, पानी की पाइप और इस्राइली मिसाइल के टुकड़ों का इस्तेमाल करके तैयार किया है। हालांकि, कहा यह जा रहा है कि इन मिसाइलों को डिजाइन करने में ईरान ने हमास की बड़ी मदद की है।
08:24 PM, 08-OCT-2023
सुरक्षा कैबिनेट ने 'युद्ध की स्थिति' को मंजूरी दी
इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट ने 'युद्ध की स्थिति' को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा  बुनियादी कानून यानी अनुच्छेद 40 के अनुसार महत्वपूर्ण सैन्य कदम उठाने के लिए भी सरकार को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा था कि देश युद्ध की स्थिति में है। इसके बाद रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने रविवार को हमास के हमले को युद्ध अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि जिसने भी इसमें भाग लिया, उसे कीमत चुकानी पड़ेगी।

Image
08:21 PM, 08-OCT-2023
10 नेपाली छात्रों की मौत
इस्राइल में मौजूदा स्थिति में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई। इस्राइल में नेपाल दूतावास के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
06:19 PM, 08-OCT-2023

27 भारतीय इस्राइल से सुरक्षित निकाले गए, मेघालय के CM ने दी जानकारी

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, युद्धग्रस्त इस्राइल और फिलिस्तीन के कुछ इलाकों में फंसे 27 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय के अनुसार युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित मिस्र पहुंचा दिया गया है। आगे की कार्रवाई अब इन लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए होगी।
 
06:11 PM, 08-OCT-2023

युद्ध के 36 घंटे बाद क्या बोले भारत में इस्राइल के राजदूत? 

भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, भारत से प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, फोन पर कुछ मंत्रियों, व्यापारियों, सिविल सेवकों ने इस्राइल का समर्थन करने की बात कही है। भारत से मिले भारी समर्थन से इस्राइल बहुत उत्साहित है। हमारा सोशल मीडिया ऐसे लोगों से भरा है जो अपना समर्थन दिखा रहे हैं। इस्राइल इसकी सराहना करता है। नाओर गिलोन ने कहा, भारत सबसे पहले, दुनिया का बहुत ही महत्वपूर्ण देश है।
 

दूसरे देशों के नागरिक हताहत, आकड़े की सटीक जानकारी नहीं
इस्राइल और भारत की करीबी का महत्व बताते हुए गिलोन ने कहा, भारत आतंकवाद को अच्छे से समझता है। इस्राइल को केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की जरूरत है। जमीन पर काम करना हम जानते हैं। हालांकि, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए योजना को क्रियान्वित करने की क्षमता की जरूरत है। कार्रवाई ऐसी होगी कि हमास फिर से किसी और को धमकी नहीं देगा। उन्होंने कहा कि इस्राइल में दूसरे देशों के भी कई नागरिक हताहत हुए हैं, लेकिन सटीक जानकारी नहीं मिली है।
06:01 PM, 08-OCT-2023

हमास के नापाक मंसूबे इस्राइल को नक्शे से मिटाना: रक्षा बल प्रवक्ता

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) की प्रवक्ता मेजर लिब्बी वीस के अनुसार, हम जानते हैं कि हमास एक आतंकवादी संगठन है। उनके नापाक मंसूबे इस्राइल को नक्शे से मिटाना है। इस्राइली नागरिकों को निशाना बनाने के बारे में आतंकी संगठन नियमित रूप से बात करता रहा है। उन्होंने अपना मकसद नहीं छिपाया है। यही उनका इरादा है। इसके बारे में हम दुनिया से बात कर रहे हैं। अब इस आतंकवादी संगठन की क्रूरता के बारे में कोई सवाल बाकी नहीं है। इस्राइल की सड़कों पर वास्तविक रूप से  भयानक आतंक का मंजर देखा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post