खास बातें
Hamas Israel Conflict News Live: इस्राइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मच गई है। जहां पश्चिमी देशों ने हमास के हमले को लेकर इस्राइल का समर्थन किया है, तो वहीं पश्चिमी एशिया के इस्लामिक देश फलस्तीन के समर्थन में साथ खड़े हैं। इस बीच इस्राइल में इन दर्दनाक हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 690 की जान जाने की बात सामने आई है। इन हालात के बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकते हैं तो वह इस्राइली बंधकों की हत्या कर देगा।
10:22 AM, 10-OCT-2023
'अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए कड़ा रुख अपनाएंगे': FBI
अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी एफबीआई ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी नागरिकों की जान पर किसी भी संभावित खतरे की वह जांच कर रहे हैं और अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए कोई भी सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। एफबीआई की यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब इस्राइल और हमास के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है। एफबीआई ने सोशल मीडिया पर साझे किए गए एक पोस्ट में यह बात कही।09:58 AM, 10-OCT-2023
हमास के हवाई हमले में बाल-बाल बची अमेरिकी पत्रकार की जान
इस्राइल में घुसकर फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास ने खुलेआम सड़कों पर गोलीबारी करने के साथ हवाई हमले भी किए, जिसमें अबतक 900 के करीब इस्राइली नागरिकों की मौत हो चुकी है। जहां इस हमले से डरकर लोग अपने घरों में छिपने के लिए मजबूर हो गए हैं, तो वहीं अमेरिकी न्यूज चैनल की रिपोर्टर और उनकी टीम ने इस हमले को काफी करीब से देखा है। उन्होंने हमास द्वारा किए गए इस हमले का जिक्र करते हुए अपनी दास्तां बताई हैं।09:36 AM, 10-OCT-2023
इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जाना जारी है। 09:21 AM, 10-OCT-2023
‘साजिश में ईरान शामिल, लेकिन हमारे पास सबूत नहीं’: अमेरिका
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के अचानक सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमले किए जाने के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। कुछ लोगों का मानना था कि इन हमलों में ईरान की भागीदारी हो सकती है। हालांकि, अब अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसके पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी या सबूत नहीं है, जो हमलों में ईरान के शामिल होने की ओर इशारा करता ह08:48 AM, 10-OCT-2023
मिस्र और कतर ने तेज किए मध्यस्थता के प्रयास
इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध के गाजा पट्टी के अलावा दूसरे क्षेत्रों में फैलने का खतरा बढ़ गया है। लेबनान की तरफ से इस्राइली क्षेत्रों में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। इस्राइल की सेना ने सोमवार को लेबनान की तरफ से उसके क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे सशस्त्र संदिग्धों को मार गिराया। इस बीच, युद्ध को रोकने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। मिस्र और कतर ने इस्राइल और हमास के बीच मध्यस्थता के प्रयास तेज कर दिए हैं।08:19 AM, 10-OCT-2023
इस्राइल के तकनीक उद्योग को झेलना पड़ सकता है मुश्किल
निवेशकों और विश्लेषकों का कहना है कि हमास के हालिया हमले से इस्राइल के तकनीक उद्योग को बुरे दौर का सामना करना पड़ सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि इस्राइल में काम कर रही कंपनियों के लिए अपनी सुरक्षा मजबूत करना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि जिस तरह से हमास के आतंकियों ने सैनिकों और आम लोगों को घरों में घुसकर मारा है, उससे सभी के मन में सुरक्षा चिंताएं चरम पर हैं।07:58 AM, 10-OCT-2023
Israel Hamas War Live: संघर्ष के 72 घंटे के अंदर करीब 1600 की मौत; हमास ने दी इस्राइली बंधकों की हत्या की धमकी
Israel-Hamas Conflict News Live: इस्राइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मच गई है। जहां पश्चिमी देशों ने हमास के हमले को लेकर इस्राइल का समर्थन किया है, तो वहीं पश्चिमी एशिया के इस्लामिक देश फलस्तीन के समर्थन में साथ खड़े हैं। इस बीच इस्राइल में इन दर्दनाक हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 690 की जान जाने की बात सामने आई है। इन हालात के बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकते हैं तो वह इस्राइली बंधकों की हत्या कर देगा।
Tags
दुनिया
