https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने कैंडल जलाकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए सैलानियो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सार

पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने कैंडल जलाकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे  गए सैलानियो को  श्रद्धांजलि अर्पित की।




विस्तार

आज सिचाई विभाग के प्रांगण में पेंशन बहाली संघर्ष समिति की तरफ से सभी कर्मचारी अधिकारी ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौक़े पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला रेवाड़ी व गुरुग्राम के प्रभारी डॉ अरविन्द यादव ने बताया कि 1 मई को दिल्ली जंतर -मंतर पर राष्ट्रीयव्यापी धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था, परंतु देश के हालात व आतंकवादी घटना को मध्यनजर रखकर स्थगित कर दिया गया और आज पूरे भारत में जिला मुख़्लाया पर भारत के सभी कर्मचारी व अधिकारी नेशनल मूवमेंट फॉर ऑल्ड पेंशन  स्कीम के आहवान पर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं । 

इस अवसर के दौरान पीबीएसएस के जिला प्रधान राजबीर यादव ने बताया कि आज पीबीएसएस/ एनएमओपीएस के बैनर तले पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा और इसमे सभी कर्मचारी शामिल रहेंगे ,हमने अपना प्रदर्शन स्थगित किया है ,ये आगे फिर होगा ।हम अपने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर अडिग है ।इस दौरान  पीबीएसएस जिला महासचिव व हसला के जिला प्रधान मनोज मसानी ,पंचायतीराज विभाग के राज्य प्रधान महेंद्र सिंह यादव , डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुमार ,सचिव जितेंद्र ,पवन जी , कमल जी ,प्रधान पवन यादव,रामनिवास जी, एस डी ओ अजय, विशाल, योगेश, परवीन , विकास, व सभी कर्मचारी /अधिकारी मौजूद रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post