खास बातें
Bigg Boss 17 Winner Live News Updates in Hindi: सलमान खान के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले मुनव्वर फारूकी ने जीत लिया है। वहीं, अभिषेक शो के रनरअप रहे हैं
12:38 AM, 29-JAN-2024
मुनव्वर बने बिग बॉस के विजेताआखिर हो गया बिग बॉस 17 के विजेता का एलान। मुनव्वर फारूकी शो के विजेता बने हैं। शो लॉकअप के बाद मुनव्वर ने इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। वहीं, अभिषेक कुमार शो के रनरअप बने हैं।
12:36 AM, 29-JAN-2024
आखिर हो गया बिग बॉस 17 के विजेता का एलान। मुनव्वर फारूकी शो के विजेता बने हैं। शो लॉकअप के बाद मुनव्वर ने इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। वहीं, अभिषेक कुमार शो के रनरअप बने हैं।12:27 AM, 29-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
12:20 AM, 29-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
12:15 AM, 29-JAN-2024
दस मिनट के लिए खुली वोटिंग लाइंसबिग बॉस 17 शो के मेकर्स ने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। शो के फाइनलिस्ट यानी मुनव्वर और अभिषेक के लिए दस मिनट के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी गई है। अब फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर पाएंगे।
12:01 AM, 29-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
11:48 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
11:42 PM, 28-JAN-2024
मनारा चोपड़ा हुईं बाहरअरुण माशेट्टी के बाद टीवी की बहू यानी की अंकिता लोखंडे का सफर बिग बॉस 17 से खत्म हो गया था। अब इनके बाद टॉप तीन की लिस्ट में शामिल मन्नारा चोपड़ा का पत्ता भी कट गया है। अब फिनाले मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार के बीच होने वाला है। फैंस को शो के विनर का बेसब्री से इंतजार है।
11:40 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 17 के फिनाले में सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान नजर आए हैं। भारती ने इनके साथ खूब हंसी-ठिठोली की है। इसके साथ ही सलमान खान से उनकी शादी के बारे में बी बात की। भाईजान ने शादी की बात पर कन्नी काट ली और सवाल के जवाब का बड़ा ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।
11:23 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
10:57 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 17 के फिनाले से अंकिता लोखंडे का सफर अब खत्म हो गया है। अब फाइनल में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा ही बचे हैं। अब देखना है कि ट्रॉफी किसके हाथ में जाती है। वहीं, दूसरी ओर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को खूब सपोर्ट कर रहे हैं।
10:53 PM, 28-JAN-2024

अब्दु रोजिक - फोटो : सोशल मीडिया
अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 17 में सलमान खान हूक स्टेप किया। साथ ही माधुरी दीक्षित, ईशा मालवीय के साथ डांस भी किया। अब्दु ने टॉप चारों कंटेस्टेंट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं।
10:46 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
10:38 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
10:28 PM, 28-JAN-2024
सना खान के माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के सामन 'धक-धक करने लगा' गाने पर जबर्दस्त डांस परफॉर्मेंस दी है। इसी के साथ कृष्णा अभिषेक भी अभिनेत्री का मनोरंजन करने आए हैं।10:04 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 17 के घर में माधुरी दीक्षित आई हैं। ्अभिनेत्री ने शो में आकर कंटेस्टेंट्स की हौंसला अफजाई की है और सलमान के साथ खूब मस्ती-मजाक भी किया है।
09:49 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
09:36 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
09:34 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
09:30 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
09:11 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
09:03 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
सलमान खान बिग बॉस 17 के फिनाले में आ गए हैं और एलिमिनेट कंटेस्टेंट्स से खूब हंसी-ठिठोली भी की है।
08:52 PM, 28-JAN-2024
फिनाले की रेस से बाहर हुए अरुण?बिग बॉस 17 के प्रतियोगी जल्द ही सलमान खान के सामने आने वाले हैं और पांचों फाइनलिस्ट में किसी एक का पत्ता कटने वाला है। सलमान ने बताया कि जिसके पानी का रंग काला होगा वह फिनाले की रेस से बाहर होगा। ऐसे में खबर है कि अरुण फिनाले से बाहर होंगे और 10 लाख का सूटकेस लेकर निकल जाएंगे।
08:41 PM, 28-JAN-2024
कुछ ही देर में आएंगे सलमान खानसलमान खान जल्द ही बिग बॉस 17 के फिनाले में आने वाले हैं और कंटेस्टेंट्स से मुखातिब होने वाले हैं। अब कुछ ही देर में फैंस को बिग बॉस 17 का विजेता मिल जाएगा।
08:25 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 17 के शो में एलिमिनेट कंटेस्टेंस ने फाइनलिस्ट प्रतियोगियों पर भड़ास निकाली है और उन्हें वजह बता कर बड़े हाथ से चांटा भी लगाया है।
08:07 PM, 28-JAN-2024

अब्दु रोजिक - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 17 का फिनाले अटेंड करने के लिए छोटे भाईजान यानी की अब्दु रोजिक बिग बॉस हाऊस पहुंचे हैं। अब्दु ने मुनव्वर को सपोर्ट किया है और ईशा के साथ जमकर ठुमके भी लगाए हैं
07:51 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 17 के फिनाले में भारती ने विक्की की मां नकल उतारी है। फैंस भी इस पूरे सीन को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं। वहीं, मनारा ने अंकिता लोखंडे की मिमिक्री की है।
07:34 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में, शो में भारती ने कंटेस्टेंट्स से एक गेम खेलने को कहा, जिसमें उन्हें उन प्रतियोगी के नाम लिखने थे, जिनके साथ वे पार्टी करना पसंद नहीं करेंगे। इसपर अंकित ने विक्की का नाम लिया। हालांकि, उन्होंने नील और ऐश्वर्या का नाम लिखा था.
07:03 PM, 28-JAN-2024

बिग बॉस 17 - फोटो : सोशल मीडिया
फिनाले में सोशल मीडिया और फैशन सेंसेशन ओरी आए हैं। ओरी कंटेस्टेंट्स से फैश शो करवाने वाले हैं।
06:39 PM, 28-JAN-2024
कंटेस्टेंट्स को मिले अवॉर्डबिग बॉस 17 के फिनाले में कृष्णा अभिषेक ने कंटेस्टेंट्स को खूब हंसाया है। अब कॉमेडियन कुछ प्रतियोगी को अवॉर्ड देने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने गेम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।