सार
Bihar News : शुक्रवार शाम मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन कर दिया है। जो विभाग नहीं बंटे, गृह समेत वह सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहेंगे।
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए शपथ लेने वाले भाजपा और जदयू के 21 मंत्रियों को उनका विभाग आवंटित कर दिया है। हालांकि, पहले के ही तरह गृह विभाग पर सीएम नीतीश कुमार ने अपना हक कायम रखा है। सीएम नीतीश कुमार ने आठ मंत्रियों को विभाग बांटते हुए सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग के साथ बाकी मंत्रियों से बचे विभागों को भी अपने पास रखा है। वहीं दोनों उपमुख्यमंत्रियों के पास नौ-नौ विभाग पहले थे, अब केवल दो-दो ही रह गए। फिर से मंत्री बने भाजपा ने वरीय नेता और एमएलसी मंगल पांडेय को स्वास्थ्य और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे व मंत्री संतोष कुमार सुमन से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग लेकर भाजपा नेता जनक राम को सौंप दिया गया।
Tags
राजनीति