134 वी जयंती दिवस 14 अप्रैल 2024 के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को वा ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि ग्राम किदौना में14 अप्रैल के उपलक्ष्य में बौद्ध व भीम कथा का आयोजन बाहरी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है सभी क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों को सादर आमंत्रित किया जाता है डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के प्रवचनो को कलाकारों द्वारा 26 से 31 मार्च 2024 तक सुनकर अपने जीवन में अमल करने का विचार करें और अपने पावन कदमों से प्रोग्राम की शोभा बढ़ाएं
भारतरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की शुभकामनायें !
आज भारत के महान सपूत , समानता ,स्वतंत्रता और बंधुता के पोषक, भारतीय संविधान के निर्माता, समाजसुधारक, बौद्ध धर्म के पुनर्संस्थापक, स्त्री-समता के परोपकार, दलितों-पिछड़ों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे और मानवता के पक्षधर भारतरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती है |
सभी भारतीयों को बाबासाहेब की जयंती पर हार्दिक शुभकामनायें !
आइये , हम आज पुनः बाबासाहेब द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलने के संकल्प को दुहरायें और उनके बताये आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति संकल्पबद्ध होकर उनके कारवां को आगे बढ़ाएं !
जय भीम ! जय बुद्ध ! जय भारत !
अध्यक्ष सहयोग करता
श्री रतन भारती दिलीप गौतम
न0 8923857580 नरेश कुमार
उपाध्यक्ष जयलाल गौतम
रामनिवास सिया नंदन कश्यप
9639075197 अजय पाल
प्रेमचंद गौतम एडवोकेट निहाल उद्दीन
न0 9410295176 सुशील कुमार
पार्टी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद कालीन
उदयवीर अजीत कुमार
राम सिंह मौर्य उदयवीर सिंह
जमील अख्तर
समस्त ग्राम वासियों द्वारा
रिपोर्ट : प्रेमचंद गौतम ( स्टेट हैड उत्तर प्रदेश )