सार
2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस को टीम की कमान सौंप दी है और पिछले सीजन में कमान संभालने वाले एडेन मार्करम को कप्तानी से हटा दिया है
विस्तार
आईपीएल 2024 में बदलावों का दौर जारी है। मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा को अचानक से कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को सौंपे जाने के बाद अब एक और टीम ने भी कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव किया है। 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस को टीम की कमान सौंप दी है और पिछले सीजन में कमान संभालने वाले एडेन मार्करम को कप्तानी से हटा दिया है। मार्करम की कप्तानी में ही सनराइजर्स ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग अपने नाम की थी