सार
शहबाज शरीब के प्रधानमंत्री बनते ही अयूब खान ने इस पर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के नेता का चयन करने के लिए चुनाव अवैध थे। उन्होंने आगे कहा कि जबतक इमरान खान को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाता तब वे इसका विरोध करेंगे।
विस्तार
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन ) के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। शहबाज शरीफ ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के नेता उमर अयूब खान ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन रविवार को हुए चुनाव में उमर अयूब खान को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका। शहबाज शरीब के प्रधानमंत्री बनते ही अयूब खान ने इस पर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के नेता का चयन करने के लिए चुनाव को अवैध बताया
उन्होंने कहा, "हमें जो सीटें मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली, इसलिए स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और प्रधानमंत्री का चुनाव अवैध है।" बता दें कि इससे पहले पीटीआई ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव मे भी धांधली का आरोप लगाया था। उन्होंने आगे कहा कि जबतक इमरान खान को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाता तब वे इसका विरोध करेंगे।
अमेरिका के एक क्लब में गोलीबारी, महिला की मौत
Tags
दुनिया