सार
अखिलेश के सामने मंच से सपा नेता मनोज दीक्षित द्वारा BJP सांसद सुब्रत पाठक को दी जान से मारने की धमकी व बाल्मिक समाज को अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली देने के विरोध में नगर पालिका परिषद झींझक के समस्त वाल्मीकि समाज ने जिलाधिकारी कानपुर देहात को संबंधित ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की व सर्वजनिक तौर पर माफी भी मांगे
ये था पूरा मामला
कन्नौज: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की राजनीति का गढ़ समझे जाने वाले कन्नौज में खुले मंच से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित राजनीतिक रैली में एक शख्स टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी देता नजर आ रहा है। बीजेपी ने यह वीडियो ट्वीट किया है। आरोप है कि धमकी दे रहा शख्स मनोज दीक्षित (Manoj Dixit) है और वह बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) के लिए धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक बार फिर कन्नौज में समाजवादी पार्टी का दलित विरोधी चेहरा सामने आया है। सपा नेता मनोज दीक्षित ने अखिलेश यादव के सामने ही भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं दलितों को अपमानित करने के लिए जातिसूचक शब्द प्रयोग करने से भी नहीं चूके।'
क्या कहा सपा नेता ने?
वायरल वीडियो में मनोज दीक्षित किसी मंच से संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वह बोल रहे हैं, 'एक मां के 6 लड़के और फिर भी बाबा की गाली सुन रहे हैं। वो वीडियो मेरे मोबाइल में सुरक्षित है। कसम मां की खाता हूं कि तेरे टुकड़े ना कर दिए तो मनोज दीक्षित नहीं #% (जातिसूचक शब्द) की औलाद कहना।' ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे।
बीजेपी ने कराया केस
इस वीडियो को लेकर कन्नौज की स्थानीय राजनीति के साथ ही सोशल मीडिया तक पर बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। कन्नौज सदर विधायक और यूपी कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने इस मामले को लेकर सदर कोतवाली में तहरीर दी है।
रिपोर्ट : रिपोर्ट अनुज कुमार ( क्राइम रिपोर्टर कानपुर देहात )
