https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Delhi Mayor Election: भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवारों का किया एलान, जानिए किन्हें मिला मौका

 सार

भाजपा ने मेयर के लिए किशन लाल  (वार्ड न 62, शकूरपुर) को मैदान में उतारा है जबकि नीता बिष्ट (वार्ड न 247 सादतपुर) को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है।




विस्तार

आम आदमी पार्टी के बाद अब भाजपा ने भी दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। भाजपा ने मेयर के लिए किशन लाल को मैदान में उतारा है। किशन लाल वार्ड 62 (शकूरपुर) से पार्षद हैं जबकि नीता बिष्ट को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है। नीता बिष्ट वार्ड  247 (सादतपुर) से पार्षद हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर पद के लिए महेश कुमार खांची को उम्मीदवार बनाया है। महेश करोल बाग के देव नगर वार्ड-84 से पार्षद हैं। डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया है, जो अमन विहार से पार्षद हैं। 


दिल्ली मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। इसमें दिल्ली नगर निगम के 250 सदस्य, दिल्ली के 7 सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक हिस्सा लेंगे। यदि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव में हिस्सा लेंगे तो इस दिन फिर से निगम सदन के अंदर भारी कोलाहल देखने को मिल सकता है

इससे पहले दो बार हुए मेयर पद के चुनाव में और निगम सदन की बाकी सभी बैठकों में जमकर हंगामा देखने को मिला है। किसी भी बैठक में निगम से जुड़े विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई है, लेकिन इस बार के सदन की मीटिंग में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले जहां सदन में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिखाई देते थे, वहीं इस बार कांग्रेस के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है, इसलिए उम्मीद है कि गठबंधन दल इस बार ज्यादा मजबूती के साथ नजर आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post