सार
दिनांक 17/4/2024 को कानपुर देहात के ग्राम खम्हैला मे राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री राम सेवा समिति युवा कमेटी के द्वारा राम जन्म उत्सव एवं अनेक झाकियों एवं भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आयोजक विष्णु मिश्रा शुभ अग्निहोत्री कर्तिकेय त्रिपाठी प्रबल तिवारी अभय सविता और अन्य श्री राम सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे
रिपोर्ट : अनुज कुमार क्राइम रिपोर्टर कानपुर देहात
Tags
उत्तर प्रदेश


