https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Lok Sabha Phase 1 Polls : कूचबिहार में मतदान ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत; सपा का बूथ कैप्चरिंग का आरोप

खास बातें





Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

लाइव अपडेट

11:33 AM, 19-APR-2024

नागपुर में डिप्टी सीएम फडणवीस ने परिवार समेत किया मतदान

नागपुर में मतदान करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, 'लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है। अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया। मैं जनता से अपील करता हूं कि मतदान करें, लोकतंत्र को मज़बूत करें, लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज़ करें।' 

11:27 AM, 19-APR-2024

दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

11:25 AM, 19-APR-2024

उदयनिधि स्टालिन ने डाला वोट

चेन्नई के अलवरपेट में तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने वोट डाला। वोटिंग के बाद उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि 'मैंने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा किया है। तमिलनाडु की जनता का रुझान निश्चित तौर पर DMK और INDIA गठबंधन के पक्ष में है। हमारी चुनाव में एकतरफा जीत होगी।'

11:24 AM, 19-APR-2024

जेपी नड्डा ने मतदाताओं से की अपील

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, 'आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें... भ्रष्टाचार के खिलाफ, परिवारवाद के खिलाफ और तुष्टिकरण के खिलाफ आपका वोट होने वाला है...हम सब लोग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस बात को मजबूती प्रदान करेंगे।'

11:08 AM, 19-APR-2024

मिजोरम सीएम ने किया मतदान

मिजोरम सीएम लालदुहोमा ने डाला वोट।

10:47 AM, 19-APR-2024

सपा उम्मीदवार ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने चुनाव आयोग में भी इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि कुतबी गांव में मतदाताओं को पीटा गया। सपा उम्मीदवार ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। 
10:32 AM, 19-APR-2024

कूचबिहार में मतदान ड्यूटी में तैनात जवान की मौत

बंगाल के कूचबिहार से मतदान ड्यूटी पर तैनात सीएपीएफ कर्मी की मौत की खबर आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत जवान की पहचान निलेस कुमार नीलू (42) के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि वे कूचबिहार के बेलतला इलाके के एक स्कूल में मतदान ड्यूटी पर तैनात थे। देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उनके साथ तुरंत उन्हें माथाभांगा उप-जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10:29 AM, 19-APR-2024

धनुष और कमल हासन ने डाला वोट

फिल्म अभिनेता धनुष ने चेन्नई में किया मतदान। फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने भी चेन्नई में वोट डाला। 



10:23 AM, 19-APR-2024

बाबा रामदेव ने किया मताधिकार का प्रयोग

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने डाला वोट

10:21 AM, 19-APR-2024
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'वोट डालकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सभी को वोट डालना चाहिए...मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post