सार
वृंदावन में नाविक की नाव से यमुना में उतराती लाश टकराई। लाश बाहर लाने के बाद पहचान हुई तो अफवाह उड़ गई कि UPSC में सफल अभ्यर्थी की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि सफल अभ्यर्थी और जिस लड़के की लाश मिली दोनों के नाम समान होने से भ्रम की स्थिति बन गई थी।
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में चीरघाट के पास यमुना में मंगलवार सुबह एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। शव की शिनाख्त सत्यम उर्फ सत्यवीर सिंह निवासी मगोर्रा के रूप में हुई। इसी बीच दोपहर को देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी हो गया।
परिवारवालों ने नाम के धोखे में यह चर्चा चला दी कि परीक्षा में 710वीं रैंक प्राप्त करने वाला उनका मृत बेटा है। मामले की गंभीरता को देख पुलिस जांच में जुटी। देर रात को स्पष्ट हुआ कि 710वीं रैंक अभ्यर्थी दूसरा है। उसका नाम भी सत्यम है। मगर, वह पटना का रहने वाला है।