Bareilly Violence Firing: बरेली में शनिवार को पीलीभीत रोड पर एक घंटे तक दबंगों का कब्जा रहा। खुलेआम फायरिंग से वहां दहशत फैल गई। यातायात थम गया। लोगों ने देखा कि राजीव राणा गुट के की भीड़ पर पिता-पुत्र अपने कुछ लोगों के साथ भारी पड़ गए। घटना के दौरान सड़क पर संजयनगर निवासी रोहित ठाकुर और सटोरिया संजय खुलेआम फायरिंग करते देखे गए।
आदित्य ने फायरिंग कर रहे राजीव राणा गुट के लोगों को कार से कुचलने की कोशिश की। रोहित व संजय कार के नीचे दब गए। कार भी गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद आदित्य और उसका बेटा पकड़े गए। वायरल वीडियो में दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे पर गोलियां दागते दिखाई दे रहे हैं।
राहगीह बचने के लिए इधर-उधर छिप रहे हैं। राहगीरों ने वीडियो बनाया तो उनसे भी अभद्रता की गई। दहशत का आलम यह था कि आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए और दरवाजे बंद कर लिए।
आरोपी बोले- हमारी रगों में भी पुलिस का खून
आरोपी आदित्य और उसका बेटा गिरफ्तारी के वक्त पुलिस से भी उलझ गए। उनकी लाइसेंसी पौनिया भी जब्त कर ली गई। आदित्य ने बताया कि उसके माता-पिता भी पुलिस में थे। उसकी रगों में भी पुलिस का खून है।
आरोपी आदित्य और उसका बेटा गिरफ्तारी के वक्त पुलिस से भी उलझ गए। उनकी लाइसेंसी पौनिया भी जब्त कर ली गई। आदित्य ने बताया कि उसके माता-पिता भी पुलिस में थे। उसकी रगों में भी पुलिस का खून है।

पूर्व विधायक पप्पू भरतौल समेत 12 नामजद, 150 पर रिपोर्ट
शनिवार तड़के पीलीभीत बाईपास पर जमीन कब्जे के विवाद में दोनों ओर से की गई फायरिंग में गिरफ्तार टाइल्स व्यापारी पिता-पुत्र के चौकीदार की ओर से शाम को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसमें पूर्व विधायक भाजपा नेता पप्पू भरतौल व राजीव राणा समेत 12 लोग नामजद और 150 अज्ञात को शामिल किया गया है।
शनिवार तड़के पीलीभीत बाईपास पर जमीन कब्जे के विवाद में दोनों ओर से की गई फायरिंग में गिरफ्तार टाइल्स व्यापारी पिता-पुत्र के चौकीदार की ओर से शाम को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसमें पूर्व विधायक भाजपा नेता पप्पू भरतौल व राजीव राणा समेत 12 लोग नामजद और 150 अज्ञात को शामिल किया गया है।

आदित्य के चौकीदार रोहित शर्मा ने रिपोर्ट कराई है कि सुबह साढ़े छह बजे वह दुकान पर बैठा था। वहां पिस्टल व तमंचे लेकर राजीव राणा, हरिओम, गौरीशंकर, संजय, राधे, आशीष, राजन, रोहित ठाकुर, केपी यादव, शिवम माथुर, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, राधे व 150 अन्य लोग आ धमके। इन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। उन्हें पीटकर दुकान से दो लाख रुपये व मोबाइल लूट लिए।

उनकी सूचना पर पहुंचे अभिराज उपाध्याय व आदित्य उपाध्याय की भी इन लोगों ने पिटाई लगाई। आदित्य ने इन लोगों को खदेड़ने की कोशिश की तो ये लोग अभिराज को तेल डालकर जिंदा जलाने लगे। अभिराज ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इन लोगों ने मौके पर पड़ी मार्बल तोड़ दी और जेसीबी व दुकान को आग लगाने लगे। पुलिस के आने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए।

मैं वृंदावन में हूं, ये विरोधियों की साजिश
पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने अपनी नामजदगी को लेकर सफाई दी। अमर उजाला को उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार शाम ही बरेली से वृंदावन चले आए थे। यहां से उन्हें उज्जैन में महाकाल के दर्शन को जाना है। बताया कि राजेश राणा की कार का नंबर उनकी कार के नंबर से मिलता हुआ है, इसलिए लोग मानते हैं कि राजेश से उनका जुड़ाव है। पप्पू भरतौल का कहना है कि किसी भी पक्ष से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उनके विरोधियों ने एक पक्ष को उकसाकर रिपोर्ट लिखा दी है, जांच में सब साफ हो जाएगा।
पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने अपनी नामजदगी को लेकर सफाई दी। अमर उजाला को उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार शाम ही बरेली से वृंदावन चले आए थे। यहां से उन्हें उज्जैन में महाकाल के दर्शन को जाना है। बताया कि राजेश राणा की कार का नंबर उनकी कार के नंबर से मिलता हुआ है, इसलिए लोग मानते हैं कि राजेश से उनका जुड़ाव है। पप्पू भरतौल का कहना है कि किसी भी पक्ष से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उनके विरोधियों ने एक पक्ष को उकसाकर रिपोर्ट लिखा दी है, जांच में सब साफ हो जाएगा।

फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी माना जा रहा कृष्णपाल यादव उर्फ केपी यादव कस्बा रिठौरा के मोहल्ला खाता से लगातार दूसरी बार सभासद है। गोलीकांड में नामजद होने के बाद शनिवार को एसओजी दिनभर उसकी तलाश करती रही, लेकिन वह हाथ नहीं आया। देर रात पुलिस ने आरोपी की कार को लाकर हाफिजगंज थाने में खड़ा करा दिया।

सीओ तृतीय अनीता चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में राजीव राणा व उसके करीबियों के घर दबिश दी। देर रात तक पुलिस ने राजीव राणा के चौपुला निवासी शिवकुमार, मुड़िया अहमद नगर निवासी रविंद्र व सनोज, सैनिक कॉलोनी निवासी संदेश, कृष्णानगर कॉलोनी निवासी पंकज गुप्ता, जोगी नवादा के ओमकार राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

घायलों में शामिल में राजेंद्रनगर निवासी रोहित कुमार, संजयनगर का रोहित ठाकुर और इंदिरा नगर का संजय उर्फ संजू पुलिस की निगरानी में है। इनके चेहरों का भी सीसीटीवी व वीडियो फुटेज से मिलान कर लिया गया है, जिसमें वे मौके पर बवाल करते नजर आ रहे हैं। तीन लग्जरी कारें भी जब्त की गई है।

यह थी घटना
इज्जतनगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबा के पास गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की मार्बल की दुकान है। इज्जतनगर थाने के दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह छह बजे वह गश्ती टीम के साथ वहां से गुजरे। उस समय प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा व उसके पक्ष के 25 लोग जेसीबी से तोड़फोड़ कर कब्जा हटा रहे थे। तभी आदित्य उपाध्याय अपने बेटों के साथ दुकान पर पहुंचे और उनका विरोध करने लगे।
इज्जतनगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबा के पास गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की मार्बल की दुकान है। इज्जतनगर थाने के दरोगा राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह छह बजे वह गश्ती टीम के साथ वहां से गुजरे। उस समय प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा व उसके पक्ष के 25 लोग जेसीबी से तोड़फोड़ कर कब्जा हटा रहे थे। तभी आदित्य उपाध्याय अपने बेटों के साथ दुकान पर पहुंचे और उनका विरोध करने लगे।

दोनों पक्ष एक-दूसरे से झगड़ा व मारपीट करने लगे। देखते ही देखते बवाल हो गया। आदित्य पक्ष ने राजीव गुट की ओर से लाई गईं दो जेसीबी पर तेल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने बवाल रोकने की कोशिश की पर सफल न हो सकी। थोड़ी देर में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। तब राजीव पक्ष के लोग भागने लगे। आदित्य पक्ष ने अपनी कार से उन्हें दौड़ाया। कार की टक्कर से राजीव गुट के संजय और रोहित घायल हो गए। फायरिंग, तोड़फोड़ और आगजनी से दहशत फैल गई थी।

आदित्य के चौकीदार ने कराई रिपोर्ट
पीलीभीत बाईपास पर जमीन कब्जे के विवाद में दोनों ओर से की गई फायरिंग में गिरफ्तार टाइल्स व्यापारी पिता-पुत्र के चौकीदार की ओर से शाम को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसमें पूर्व विधायक भाजपा नेता पप्पू भरतौल व राजीव राणा समेत 12 लोग नामजद और 150 अज्ञात को शामिल किया गया है।
पीलीभीत बाईपास पर जमीन कब्जे के विवाद में दोनों ओर से की गई फायरिंग में गिरफ्तार टाइल्स व्यापारी पिता-पुत्र के चौकीदार की ओर से शाम को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसमें पूर्व विधायक भाजपा नेता पप्पू भरतौल व राजीव राणा समेत 12 लोग नामजद और 150 अज्ञात को शामिल किया गया है।