सार
मथुरा विशाल हिन्दू सेना संगठन की एक बैठक संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ॰ नीतू गोस्वामी के आवास पर आहूत की गयी ।
विस्तार
इस बैठक में जिले के सभी सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों से परिचित कराया गया ।इस संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल ठाकुर जी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित किया ।उनके अनुसार यह संगठन कई राज्यों में कार्य कर रहा है और ब्रज प्रान्त में भी
संगठन को कार्य करने के लिए मजबूत किया जा रहा है। डॉ॰ नीतू गोस्वामी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन सनातन धर्म संस्कृति की पहल,मन्दिरों के जीर्णोद्धार, मातृशक्ति की सुरक्षा, रोजगार के लिए प्रयास,गुरुकुल स्थापित करना ,लव जिहाद जैसे मामले में युवतियों को फँसने से बचाने के लिए कार्य करना एवं गौशालाओं की स्थापना करना है। इस अवसर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ॰ सुनीता अवस्थी ने कहा कि आज नारियों का अस्तित्व खतरे में जिसके लिए हम महिलाओं को एकजुट होना पडेगा ।हम इस संगठन के माध्यम से वर्तमान समस्याओं पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिलाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार कर सामाजिक समस्याओं के लिए हम निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही उपाध्यक्ष सावित्री देवी,कोषाध्यक्ष सोनल शर्मा, जिला सचिव अंजलि मिश्रा,प्रचार प्रमुख दिव्या साहनी,ने अपने विचार व्यक्त किए और सनातन धर्म की प्रतिष्ठापना हेतु हर सम्भव प्रयास करने के लिए तत्पर रहने की शपथ ली।
रिपोर्ट : अंजली मिश्रा ( ब्यूरो चीफ मथुरा )