https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

Kannauj Case: 'उन्होंने मेरे कपड़े उतारे हैं...' बुआ संग आई थी किशोरी; दो मिनट के वीडियो में कैद है रात का राज



कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के बेहद करीबी रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने एक किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी कॉलेज में नौकरी मांगने के लिए अपनी बुआ के साथ आई थी। रविवार की देर रात किशोरी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया।



कॉलेज पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को वहां से आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया। सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद सपा ने बाकायदा पत्र जारी कर पांच साल पहले से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए नवाब सिंह यादव से पल्ला झाड़ लिया है।



पार्टी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक नवाब सिंह यादव कभी भी पार्टी के प्रारंभिक सदस्या या सक्रिय सदस्य भी नहीं हैं। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपनी बुआ के साथ रविवार को किसी काम से लखनऊ गई थी। 



दोनों करीब रात 11 बजे वापस तिर्वा पहुंचे। जहां से दोनों शहर के करीब स्थित चंदन महाविद्यालय पहुंचीं। नवाब सिंह यादव ने किशोरी को अपने कॉलेज में नौकरी देने के लिए बुलाया था। इसी दौरान जब किशोरी की बुआ बाथरूम गई तो मौका देखकर आरोपी ने छेड़खानी शुरू कर दी।



बुआ के वापस आने के बाद उसने किसी तरह यूपी 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी। रात करीब डेढ़ बजे यूपी 112 और सदर कोतवाली पुलिस कॉलेज पहुंची और छात्रा के बताए मुताबिक आरोपी नवाब सिंह यादव को मौके से पकड़ कर कोतवाली ले गई



जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने 14 दिन की रिमांड में लेकर उसे जेल भेज दिया। नवाब सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी पर सोमवार की सुबह से ही सदर कोतवाली में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा। जिन्हें कई बार पुलिस को खदेड़ना पड़ा।



दो मिनट के वीडियो में कैद है रात का राज
इस बीच दो मिनट चार सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पहली ही नजर में यह साफ पता चल रहा है कि यह वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने बनाया है। पुलिस की ओर से बनाया गया यह वीडियो लोगों तक कैसे पहुंचा, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो के शुरुआती हिस्से में वह किशोरी दिखती है, जिसकी शिकायत पर पुलिस पहुंची है।



इसमें किशोरी शमीज पहने दिख रही है। पुलिस वाले के सवाल पर वह कहती दिख रही है कि वह रात करीब नौ बजे यहां अपनी बुआ के साथ पहुंची है। नवाब सिंह का नाम लेते हुए कह रही है कि उन्होंने उसके कपड़े उतारे है। इस बीच पुलिस उसी किशोरी के पीछे-पीछे नवाब सिंह यादव के कॉलेज में बने उनके कार्यालय में पहुंचती है। 



कार्यालय के अंदर एक छोटे से रेस्ट रूम का दरवाजा खोलकर पुलिस उसमें दाखिल हुई तो नवाब सिंह यादव वहां बेड पर लेटा हुआ दिख रहा है। वह ऊपर अपनी शर्ट पहने दिखा, जिसका बटन लगा हुआ है। जबकि नीचे जांघिया पहने हुए है। युवती की बुआ वहीं बेड के ठीक बराबर में एक कुर्सी पर बैठकर नवाब सिंह यादव से कुछ बात कर रही है।



जांच के दौरान सुबह से शाम तक अस्पताल बना रहा छावनी
नवाब सिंह यादव को जिस किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसकी मेडिकल जांच के दौरान जिला अस्पताल छावनी बना रहा। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसे सुबह जिला अस्पताल ले जाया गया, देर शाम वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया गया



हालांकि इस दौरान किशोरी के परिजन अलग-अलग बयान देते रहे। एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक यह कार्रवाई किशोरी की शिकायत पर हुई है। उसने 112 डायल कर जो बात कही है, वह रिकॉर्ड में है। सोमवार को मेडिकल जांच का कुछ हिस्सा हुआ है। मंगलवार को भी जांच करवाई जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post