पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है। भारत ने इस ओलंपिक में छह पदक जीते हैं। तीन पदक निशानेबाजी में और एक-एक पदक कुश्ती, भाला फेंक और हॉकी में आए हैं। भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 टोक्यो ओलंपिक में रहा, जब देश ने सात पदक जीते थे। पदकों की संख्या के मामले में इस साल के छह 2012 के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। हालांकि, 2012 में भारत ने दो रजत जीते थे। हालांकि, यह आंकड़ा आसानी से दोगुना हो सकता था। छह मौकों पर भारत ने कांस्य पदक जीतने के मौके गंवा दिए। यानी छह मौकों पर, भारतीय एथलीट अपनी स्पर्धाओं में चौथे स्थान पर रहे। हमारे पास अगर 12 पदक होते तो यह एक रिकॉर्ड होता। मनु भाकर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक के साथ भारत का पहला पदक जीता। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ टीम स्पर्धा में एक और जीत हासिल की। हालांकि, उनके पास तीसरा पदक जीतने का मौका था, लेकिन वह चूक गईं। मनु पदक से चूकने वाली अकेली एथलीट नहीं थीं। दूसरे एथलीटों ने भी ऐसा किया। आप जानना चाहते होंगे कि पेरिस में कांस्य पदक से चूकने वाले बदकिस्मत एथलीट कौन थे? यह एक छोटी सूची नहीं है। आइए जानते हैं, वह एथलीट कौन-कौन से थे...
तीरंदाजी : बी धीरज, अंकिता भकत मिश्रित स्पर्धा में अमेरिका से 2-6 से हारे
भारत के सामने कांस्य जीतकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन धीरज और अंकिता की जोड़ी 2-6 से यह मुकाबला हार गई और पदक से चूक गई। भारत ने पहला सेट 37-38 के अंतर से गंवाया। अमेरिका ने दूसरा सेट 37-35 से जीत कर स्कोर 4-0 कर दिया। भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट में वापसी की कोशिश की। धीरज और अंकिता की जोड़ी ने तीसरे सेट में कुल 38 का स्कोर किया, जबकि अमेरिका की जोड़ी 33 का ही स्कोर कर सकी। भारतीय जोड़ी ने चौथे सेट में कुल 35 का स्कोर किया। अमेरिका जोड़ी ने चौथे सेट में 37 अंक बनाए और सेट तथा मैच अपने नाम किया।
बैडमिंटन : लक्ष्य सेन मलयेशिया के ली जी जिया से जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारे
कांस्य पदक के मैच में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। पहला गेम भारतीय शटलर ने 21-13 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे गेम में एक वक्त लक्ष्य ने 8-2 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, इसके बाद मलयेशियाई खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 11-8 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम किया। इसके बाद तो तीसरे और निर्णयाक गेम में ली जिया पूरी तरह हावी रहे और 21-11 से अपने नाम किया। साथ ही मैच के साथ-साथ कांस्य पदक भी अपने नाम किया। लक्ष्य ने मैच में कई अनफोर्स्ड एरर किए और मलयेशियाई खिलाड़ी को स्मैश पर स्मैश लगाने का मौका दिया। लक्ष्य इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए। इससे पहले लक्ष्य को सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था
निशानेबाजी: अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में 208.4 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे
भारत के स्टार शूटर अर्जुन बाबुता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूक गए। वह 15वें शॉट तक शीर्ष तीन में चल रहे थे। कभी वह दूसरे स्थान पर आए तो कभी तीसरे स्थान पर, लेकिन पदक नहीं जीत सके। एक वक्त तो वह पहले स्थान पर रहे लिहाए शेंग से 0.1 अंक पीछे थे। इसके बाद उनका फॉर्म बिगड़ा और 16वें शॉट के बाद चौथे स्थान पर लुढ़क गए। चौथे स्थान पर पहुंचते ही वह 17वें और 18वें शॉट में एलिमिनेशन में पहुंच गए। उनका सामना मारिचित मिरान के साथ था। 17वें प्रयास में बाबुता ने 10.3 का शॉट लगाया, जबकि मिरान ने 10.6 का शॉट लगाया। 18वें प्रयास में मिरान ने फिर 10.6 का शॉट लगाया, जबकि बाबुता ने 9.9 का शॉट लगाया। इसी के साथ कुल 230 का स्कोर लेकर बाबुता बाहर हो गए। वहीं, चीन के शेंग लिहाओ 252.2 के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन ने 251.4 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। क्रोएशिया के मारिचिच मिरान ने 230 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं, अर्जुन का फाइनल स्कोर 208.4 रहा।
मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल के फाइनल के शूटऑफ में कांस्य की लड़ाई हारीं
भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर पदक से चूक गईं। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था। मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए। बाकी निशाने पर नहीं लगे। आठवीं सीरीज में उनके और चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी। इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे। आठ सीरीज के बाद मनु 28 अंक के साथ हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थी। इसके बाद शूट ऑफ में मनु पांच में से तीन निशाना ही लगा सकीं, जबकि मेजर ने चार सटीक निशाने लाए। इस तरह मनु पदक से चूक गईं। वेरोनिका ने कांस्य पर कब्जा जमाया। दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण और फ्रांस की कैमिली ने रजत पदक जीता। 10 सीरीज के बाद दोनों का स्कोर 37-37 था। फिर दोनों के बीच शूटआउट हुआ, जिसमें जिन ने चार शॉट्स निशाने पर लगाए, जबकि कैमिली का सिर्फ एक शॉट निशाने पर लगा।
महेश्वरी चौहान-अनंतजीत सिंह नरूका स्कीट की मिश्रित स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में चीन के जियांग और लियू से 43-44 से हारे
भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका पेरिस ओलंपिक स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की यितिंग जियांग और लियू जियानलिन की जोड़ी से एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को 48 निशाने के फाइनल मैच में 44-43 से शिकस्त मिली। महेश्वरी अपने 24 निशाने में से तीन में चूक गई जबकि नरूका दो निशाने चूक गए। चीन की यितिंग चार निशाने चूक गई, लेकिन उनके पुरुष खिलाड़ी जियानलिन ने अपने सभी निशाने सटिक लगाकर इसकी भरपाई कर दी।
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू-49 भार वर्ग में 199 किलो वजन के साथ सिर्फ एक किलो से कांस्य पदक जीतने से रह गईं
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक के 49 किलोग्राम वर्ग में चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं। मीराबाई ने स्नैच में 88 और क्लीन एवं जर्क में 111 से कुल 199 किग्रा का वजन उठाया। इससे वह महज एक किलोग्राम से पदक से चूक गईं। मैच के बाद उन्होंने मेडल नहीं जीत पाने की वजह बताई है। मीराबाई ने मैच के बाद कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने भारत के लिए पदक जीतने की कोशिश की। चोट के बाद ठीक होने के लिए मुझे बहुत कम समय मिला। हालांकि, इसके बावजूद मैं अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। लेकिन यह मेरा दिन नहीं था और जीत मेरी किस्मत में नहीं थी। यह मेरे पीरियड्स का तीसरा दिन था और इसलिए मैं थोड़ा कमजोर महसूस कर रही थी।'
मुक्केबाजी में टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और निशांत देव क्वार्टर फाइनल में हार गए और कांस्य पदक जीतने से एक कदम दूर रह गए। दोनों सेमीफाइनल में पहुंचते तो कांस्य पदक पक्का कर लेते। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। महिलाओं की 75 किलो वर्ग में चीन की नंबर एक ली कियेन ने लवलीना को तीनों राउंड में शिकस्त दी। कियेन ने लवलीना को 4-1 से हरा दिया। निशांत देव पुरुषों की 71 किग्रा मुक्केबाजी क्वार्टर फाइनल में मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज (मेक्सिको) से 4-1 से हार गए।
बैडमिंटन
- सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी-युगल के क्वार्टर फाइनल में हारे
- पीवी सिंधू-प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं
बॉक्सिंग
- निकहत जरीन-50 किलो भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की वू यू से 0-5 से हारीं
- लवलीना बोरगोहेन-75 किलो भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से 1-4 से हारीं
- अमित पंघाल- 51 किलो भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जांबिया के चिनयेंबा से 1-4 से हारे
तीरंदाजी
- भारतीय पुरुष और महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में हारी
निशानेबाजी
- सिफ्त कौर समरा 50 मीटर थ्री पोजीशन में 31वें स्थान पर रहीं
कुश्ती
- अंतिम पंघाल पहली बाउट ही 0-10 से हारीं
- अंशु मलिक पहली बाउट 2-7 से हारीं