सार
यह जानना अहम है कि जब बांग्लादेश 26 मार्च को स्वतंत्रता दिवस मनाता है तो आखिर उसका पाकिस्तान से आजाद होने का जश्न यानी विजय दिवस 16 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है? इस साल विजय दिवस मनाने के तरीके में क्या अंतर रहा? बांग्लादेश की मीडिया ने इस साल विजय दिवस समारोह का कवरेज कैसे किया? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अपने लंबे भाषण के दौरान इस समारोह को लेकर क्या कहा? आइये जानते हैं...
विस्तार
भारत और बांग्लादेश में आज विजय दिवस समारोह मनाया जा रहा है। जहां भारत और बांग्लादेश दोनों ही इस मौके पर अपने-अपने स्तर पर जश्न मना रहे हैं, वहीं सम्मिलित तौर पर इस बार रिश्तों में उतनी गर्माहट देखने को नहीं मिली। बीते पांच दशकों में इस दिन पर हुए समारोह की बात करें तो शेख हसीना के शासन में जहां दोनों देश हर वर्ष साझा तौर पर पाकिस्तान पर विजयी के प्रतीक रहे इस दिन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करते रहे, वहीं इस बार दोनों देशों में तल्खी साफ नजर आ रही है।
ऐसे में यह जानना अहम है कि जब बांग्लादेश 26 मार्च को स्वतंत्रता दिवस मनाता है तो आखिर उसका पाकिस्तान से आजाद होने का जश्न यानी विजय दिवस 16 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है? इस साल विजय दिवस मनाने के तरीके में क्या अंतर रहा है? बांग्लादेश की मीडिया ने इस साल विजय दिवस समारोह का कवरेज कैसे किया है? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अपने लंबे भाषण के दौरान इस समारोह को लेकर क्या कहा?
Tags
बांग्लादेश