https://www.youtube.com/c/AIBSNews24

फिरोजाबाद छारबाग स्तिथ स्वर्ग आश्रम पर 25 वां शिवरात्रि मेला महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा**

सार 

फिरोजाबाद : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस वर्ष भी 25वां विशाल शिवरात्रि मेला महोत्सव 25 और 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। पहले दिन, 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से स्वर्ग आश्रम स्थित यज्ञशाला में हवन यज्ञ संपन्न होगा, और शाम 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि भर चलते रहेंगे।  

मेला कमेटी के सदस्य 

विस्तार 

महोत्सव के दूसरे दिन, 26 फरवरी को सुबह 11 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से भगवान शंकर की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा और महापौर कामिनी राठौर करेंगी । यह यात्रा छोटा चौहारा, घंटाघर, श्यामनगर, रामनगर, निषाद राज पार्क से होते हुए स्वर्ग आश्रम के शिव मंदिर श्री मुकतेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी, जहां भगवान शिव की महाआरती और प्रसाद वितरण होगा।  


शाम 4 बजे ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय की प्रमुख संचालिका सृष्टि दीदी प्रवचन देंगी। इस अवसर पर गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह भी संपन्न कराए जाएंगे। शोभायात्रा में झांकियां, ऊंट, काली अखाड़ा और बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जबकि रातभर शिव जागरण का आयोजन होगा।  


मेला समिति ने नगर निगम प्रशासन से सफाई, जल छिड़काव, चूना, लाइट और अन्य व्यवस्थाओं की मांग की है। पुलिस प्रशासन से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की अपील की गई है। मेला आयोजन समिति के अनुसार, सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, और भक्तों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।  

वार्ता के दौरान मेला अध्यक्ष छोटेलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष इंजिनियर नितिन कुलश्रेष्ठ, मीडिया प्रभारी डॉ0 डी आर वर्मा, मुख्य व्यवस्थापक पंडित उमाशंकर, पंडित दिनेश शर्मा एवं पी पी एस वर्मा (पोखपाल सिंह ) एवं अनिल कुमार वर्मा एंव कोमल शर्मा (सीटू) आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : राजा शर्मा (संवाददाता) AIBS News 24

Post a Comment

Previous Post Next Post